ETV Bharat / state

मसूरी में मिले कोरोना के 11 मरीज, काशीपुर की महिला की दिल्ली में मौत - coronavirus symptoms

एक ओर जहां संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वहीं रिकवरी दर में भी सुधार हुआ है. जिससे व्यवस्थाओं के मोर्चे पर जूझ रहे अधिकारियों को भी राहत मिली है. वहीं, काशीपुर में भी कोरोना संक्रमण को लेकर भी शासन-प्रशासन सख्त नजर आया. वहीं, मसूरी में कोरोना के 11 मरीज मिले हैं.

kashipur corona updates
उत्तराखंड कोरोना
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 9:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति बदली है. एक ओर जहां संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वहीं रिकवरी दर में भी सुधार हुआ है. रिकवरी की बढ़ती चाल ने कुछ हद तक सिस्टम को भी सुकून दिया है. उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था. शुरुआती दौर में संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में थी.

लेकिन जमातियों के यहां पहुंचने के बाद से मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए और ग्राफ ऊपर चढ़ गया. फिर किसी तरह से हालात पर काबू पाया, लेकिन लॉकडाउन-3 में मिली छूट के बाद प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ, तो कोरोना वायरस का प्रसार कई गुना बढ़ गया, लेकिन अब अनलॉक-4 में सर्वाधिक कोरोना मरीज मिलने के बाद भी रिकवरी दर में 6.24 प्रतिशत का सुधार आया है.

वर्तमान समय में रिकवरी दर करीब 75 फीसदी तक पहुंच गया है.

वहीं, कोरोनेशन अस्पताल के सीनियर फिजीशियन और मुख्यमंत्री के चिकित्सक डॉ. एनएस बिष्ट ने कहा कि कोरोना के प्रसार का बड़ा कारण लोगों ने बुखार के लक्षण को नजर अंदाज कर जगह जगह घूम रहे हैं. चिकित्सकों ने भी इसमें लापरवाही बरती है. डॉक्टर तमाम जाचें तो लिख रहे हैं, लेकिन कोरोना जांच लिखने से बच रहे हैं. जबकि डब्लूएचओ की गाइडलाइन में साफ है कि बुखार आने पर कोरोना टेस्ट कराना बेहद जरूरी है.

देहरादून में बनाए गए नए कंटेनमेंट जोन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद देहरादून नगर निगम क्षेत्र में भी लगातार कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं. जिसके तहत आज कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद नगर निगम क्षेत्र के 17 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वहीं, 13 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया है.

मसूरी में कोरोना के 11 मरीज

सोमवार को मसूरी में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, एक टिहरी जनपद से कोरोना पॉजिटिव मसूरी में आया है. मसूरी कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी के आईटीएम पिक्चर पैलेस बाला हिसार बार्लोगंज के 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी एसिंप्टोमेटिक हैं. सभी को होम आइसोलेट किया गया है. उन्होंने सभी से कोविड-19 के नियमों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का आग्रह किया है.

पढ़ें- CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 457 संक्रमित मरीज, 1184 लोग हुए ठीक

पेपर मिल कर्मी की पत्नी की दिल्ली में कोरोना से मौत

काशीपुर में मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती निवासी एक पेपर मिल कर्मी की पत्नी की कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक शव का दिल्ली में ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का औचक निरीक्षण

उधम सिंह नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.देवेंद्र पंचपाल आज अचानक काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोरोना संक्रमण की ट्रू नॉट मशीन से हो रही जांच के संबंध में जानकारी ली. साथ ही अन्य सभी जांच विभागों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक सैपलिंग कराई जाए. उन्होंने कहा अस्पताल परिसर में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड को शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा.

बिना मास्क घूम रहे 30 लोगों का काटा चालान

नगर निगम काशीपुर के सहायक नगर आयुक्त आलोक कुमार उनियाल के नेतृत्व में नगर निगम के जेल रोड पर अभियान चलाया, जिसके तहत सड़क पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया. साथ ही बिना मास्क पहने सड़क पर घूम रहे 30 लोगों का चालान भी काटा.

देहरादून जिला प्रशासन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जिसके तहत जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल को होम आइसोलेशन व्यक्तियों की पूर्ण जानकारी करने के साथ ही स्वास्थ्य टीम के माध्यम से प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करवाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति बदली है. एक ओर जहां संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वहीं रिकवरी दर में भी सुधार हुआ है. रिकवरी की बढ़ती चाल ने कुछ हद तक सिस्टम को भी सुकून दिया है. उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था. शुरुआती दौर में संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में थी.

लेकिन जमातियों के यहां पहुंचने के बाद से मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए और ग्राफ ऊपर चढ़ गया. फिर किसी तरह से हालात पर काबू पाया, लेकिन लॉकडाउन-3 में मिली छूट के बाद प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ, तो कोरोना वायरस का प्रसार कई गुना बढ़ गया, लेकिन अब अनलॉक-4 में सर्वाधिक कोरोना मरीज मिलने के बाद भी रिकवरी दर में 6.24 प्रतिशत का सुधार आया है.

वर्तमान समय में रिकवरी दर करीब 75 फीसदी तक पहुंच गया है.

वहीं, कोरोनेशन अस्पताल के सीनियर फिजीशियन और मुख्यमंत्री के चिकित्सक डॉ. एनएस बिष्ट ने कहा कि कोरोना के प्रसार का बड़ा कारण लोगों ने बुखार के लक्षण को नजर अंदाज कर जगह जगह घूम रहे हैं. चिकित्सकों ने भी इसमें लापरवाही बरती है. डॉक्टर तमाम जाचें तो लिख रहे हैं, लेकिन कोरोना जांच लिखने से बच रहे हैं. जबकि डब्लूएचओ की गाइडलाइन में साफ है कि बुखार आने पर कोरोना टेस्ट कराना बेहद जरूरी है.

देहरादून में बनाए गए नए कंटेनमेंट जोन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद देहरादून नगर निगम क्षेत्र में भी लगातार कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं. जिसके तहत आज कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद नगर निगम क्षेत्र के 17 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वहीं, 13 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया है.

मसूरी में कोरोना के 11 मरीज

सोमवार को मसूरी में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, एक टिहरी जनपद से कोरोना पॉजिटिव मसूरी में आया है. मसूरी कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी के आईटीएम पिक्चर पैलेस बाला हिसार बार्लोगंज के 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी एसिंप्टोमेटिक हैं. सभी को होम आइसोलेट किया गया है. उन्होंने सभी से कोविड-19 के नियमों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का आग्रह किया है.

पढ़ें- CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 457 संक्रमित मरीज, 1184 लोग हुए ठीक

पेपर मिल कर्मी की पत्नी की दिल्ली में कोरोना से मौत

काशीपुर में मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती निवासी एक पेपर मिल कर्मी की पत्नी की कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक शव का दिल्ली में ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का औचक निरीक्षण

उधम सिंह नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.देवेंद्र पंचपाल आज अचानक काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोरोना संक्रमण की ट्रू नॉट मशीन से हो रही जांच के संबंध में जानकारी ली. साथ ही अन्य सभी जांच विभागों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक सैपलिंग कराई जाए. उन्होंने कहा अस्पताल परिसर में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड को शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा.

बिना मास्क घूम रहे 30 लोगों का काटा चालान

नगर निगम काशीपुर के सहायक नगर आयुक्त आलोक कुमार उनियाल के नेतृत्व में नगर निगम के जेल रोड पर अभियान चलाया, जिसके तहत सड़क पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया. साथ ही बिना मास्क पहने सड़क पर घूम रहे 30 लोगों का चालान भी काटा.

देहरादून जिला प्रशासन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जिसके तहत जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल को होम आइसोलेशन व्यक्तियों की पूर्ण जानकारी करने के साथ ही स्वास्थ्य टीम के माध्यम से प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करवाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 28, 2020, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.