देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 310 नए मरीज मिले हैं. जबकि, देहरादून के आरोग्यधाम अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 654 हो गई है. वहीं, अबतक ओमीक्रोन संक्रमण के कुल 8 मामले सामने हैं जिनमें से 4 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने थोड़ा महसूस होने की शिकायत के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद वो आइसोलेट हो गए हैं.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,45,963 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,509 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.82% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,420 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.15% है.
पढ़ें- देहरादून की रैली के बाद केजरीवाल को हुआ कोरोना, कर्नल कोठियाल ने भी कराया टेस्ट
जिलेवार आज के आंकड़ों पर नजर डाले तो अल्मोड़ा में आज 5, बागेश्वर में 2, चमोली में दो, देहरादून में 192, हरिद्वार में 26, नैनीताल में 26, पौड़ी गढ़वाल में 34, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 3, उधमसिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में एक मरीज मिला है. वहीं आज चमोली में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है.
एक्टिव केसों की बात की जाए तो प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 337 देहरादून और नैनीताल में 160 है. चमोली में कोई भी एक्टिव केस नहीं है. उधमसिंह नगर में भी 53 एक्टिव केस है. वहीं हरिद्वार की बात की जाए तो यहां भी एक्टिव केसों की संख्या 49 है.
ऋषिकेश तपोवन इलाके में मिले तीन नए मरीज: ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. 4 जनवरी को मुनि की रेती क्षेत्र में 3 कोरोना मरीज मिले हैं. तीनों मरीज तपोवन के रहने वाले बताये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अभी तक कुल 15 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन: 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में आज कुल 1,32,751 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.