देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में 104 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,785 पहुंच गया है. जबकि, 2,948 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनके अलावा 33 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं. इस तरह कुल 2,948 मरीज ठीक हो चुके हैं.
प्रदेश में लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अभी भी 754 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 50 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ें- हरदा ने बताई वजह, आखिर उनकी 'भूल' क्यों नहीं सुधार रही त्रिवेंद्र सरकार
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े-
स्वस्थ हुए 2,948* मरीजों में 33 प्रवासी भी शामिल हैं. जिनकी सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुई है.