देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में आज कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,402 हो गई है. वहीं, अब तक 1,521 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. प्रदेश में 27 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत की वजह अन्य बीमारियां रही हैं.
राजधानी देहरादून में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 608 पहुंच गया है. इसके साथ ही अब तक 387 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, नैनीताल में कोरोना के 3686 मरीज हैं, टिहरी गढ़वाल में 377, जबकि हरिद्वार में 288 कोरोना मरीज हैं.
कोरोना संक्रमितों का जिलेवार आंकड़ा :-
वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,25,282 पहुंच गया है. कोरोना से अब तक 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, देश भर में 2,37,196 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. कोरोना के एक्टिव केस 1,74,387 हैं.