ETV Bharat / state

प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का ग्राफ, रिकवरी रेट बढ़ा -

corona-live-update
corona-live-update
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 6:33 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 2:15 PM IST

14:13 June 03

कोरोना से माता पिता के बाद अब पुत्र की मौत, मचा कोहराम

लालकुआं के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले एक परिवार में कोरोना से माता पिता की मौत के बाद अब पुत्र की भी मौत हो गई है. माता-पिता के बाद घर के जेष्ठ पुत्र की मौत के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


 

11:36 June 03

गढ़वाल विवि में ऑनलाइन क्लास जल्द होंगी शुरू

श्रीनगर: कोरोनाकाल में छात्रों के रोष के बाद आखिरकार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है. प्रथम चरण में अंतिम सेमेस्टर की क्लास शुरू की जाएगी, इसके बाद धीरे अन्य सेमेस्टर में भी क्लास शुरू की जाएगी.

09:29 June 03

वैक्सीन ऑन व्हील्स सेवा की शुरूआत

हरिद्वार: कोविड संक्रमण (covid infection) से बचाव के लिए सरकार वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) चला रही है. इसके बावजूद भी कई लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए एनजीओ बींग भागीरथ (NGO Being Bhagirath) ने वैक्सीन ऑन व्हील सेवा (Vaccine On Wheel Service) शुरू की है. इस सेवा का फायदा कई लोग उठा रहे हैं.

06:06 June 03

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के1003 नए केस आए सामने, 30 की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती का असर दिखने लगा है. पहले जहां कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 9 हजार के पार जा रहे थे वहीं, अब आंकड़ा एक हजार के करीब आ गया है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1003 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 30 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 2778 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.


उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है तो वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं. 1003 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 25,366 रह गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,31,478 केस मिले हैं. इसमें 2,93,768 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 88.62% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,535* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.97% है.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,84,978 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 2,78,511 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज चुकी है. प्रदेश में बुधवार को 12,224 लोगों को वैक्सीन लगी है.

14:13 June 03

कोरोना से माता पिता के बाद अब पुत्र की मौत, मचा कोहराम

लालकुआं के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले एक परिवार में कोरोना से माता पिता की मौत के बाद अब पुत्र की भी मौत हो गई है. माता-पिता के बाद घर के जेष्ठ पुत्र की मौत के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


 

11:36 June 03

गढ़वाल विवि में ऑनलाइन क्लास जल्द होंगी शुरू

श्रीनगर: कोरोनाकाल में छात्रों के रोष के बाद आखिरकार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है. प्रथम चरण में अंतिम सेमेस्टर की क्लास शुरू की जाएगी, इसके बाद धीरे अन्य सेमेस्टर में भी क्लास शुरू की जाएगी.

09:29 June 03

वैक्सीन ऑन व्हील्स सेवा की शुरूआत

हरिद्वार: कोविड संक्रमण (covid infection) से बचाव के लिए सरकार वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) चला रही है. इसके बावजूद भी कई लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए एनजीओ बींग भागीरथ (NGO Being Bhagirath) ने वैक्सीन ऑन व्हील सेवा (Vaccine On Wheel Service) शुरू की है. इस सेवा का फायदा कई लोग उठा रहे हैं.

06:06 June 03

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के1003 नए केस आए सामने, 30 की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती का असर दिखने लगा है. पहले जहां कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 9 हजार के पार जा रहे थे वहीं, अब आंकड़ा एक हजार के करीब आ गया है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1003 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 30 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 2778 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.


उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है तो वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं. 1003 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 25,366 रह गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,31,478 केस मिले हैं. इसमें 2,93,768 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 88.62% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,535* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.97% है.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,84,978 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 2,78,511 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज चुकी है. प्रदेश में बुधवार को 12,224 लोगों को वैक्सीन लगी है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.