ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, आज करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन - महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार को विफल साबित करने में जुटी है. इसी कड़ी में कांग्रेस बुधवार यानी आज को पूरे प्रदेश में महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:35 AM IST

देहरादून: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार यानी आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर प्रदेशभर के सभी जिला और शहर मुख्यालयों में विरोध-प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही कांग्रेस बीजेपी सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताएगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा के शासन में महंगाई अपने चरम पर है. आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. बिजली पानी एवं अनाजों में बेतहाशा वृद्धि की गई है, जिससे आम जनमानस परेशान है. उन्होंने कहा कि भाजपा कि केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को काबू पाने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है.

प्रीतम सिंह का कहना है कि 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने महंगाई से देश की जनता का बुरा हाल कर दिया है. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी आम जनमानस के साथ खड़ी रहकर सरकार की नीतियों का विरोध करती रहेगी.

पढ़ें- गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला

बता दें, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आगामी 21 जनवरी को उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित खड़कपुर में किसान विरोधी कानूनों और बढ़ती महंगाई के विरोध में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे. कांग्रेस के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत के मुताबिक इसी दिन बसपा और भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों को भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी. इस दौरान प्रीतम सिंह घर-घर कांग्रेस, बूथ-बूथ कांग्रेस मिशन 2022 के तहत विजय रथ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

देहरादून: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार यानी आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर प्रदेशभर के सभी जिला और शहर मुख्यालयों में विरोध-प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही कांग्रेस बीजेपी सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताएगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा के शासन में महंगाई अपने चरम पर है. आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. बिजली पानी एवं अनाजों में बेतहाशा वृद्धि की गई है, जिससे आम जनमानस परेशान है. उन्होंने कहा कि भाजपा कि केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को काबू पाने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है.

प्रीतम सिंह का कहना है कि 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने महंगाई से देश की जनता का बुरा हाल कर दिया है. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी आम जनमानस के साथ खड़ी रहकर सरकार की नीतियों का विरोध करती रहेगी.

पढ़ें- गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला

बता दें, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आगामी 21 जनवरी को उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित खड़कपुर में किसान विरोधी कानूनों और बढ़ती महंगाई के विरोध में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे. कांग्रेस के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत के मुताबिक इसी दिन बसपा और भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों को भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी. इस दौरान प्रीतम सिंह घर-घर कांग्रेस, बूथ-बूथ कांग्रेस मिशन 2022 के तहत विजय रथ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.