देहरादून: इजरायल के पेगासस (pegasus) स्पाइवेयर के जरिए राहुल गांधी और उनके स्टाफ की जासूसी करने की जो रिपोर्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उत्तराखंड में कांग्रेस आगामी 22 जुलाई राजभवन कूच करेगी. इस दौरान कांग्रेस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए अपना विरोध जताएगी.
उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार लंबे समय से कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके स्टाफ के लोगों की जासूसी करवा रही थी. इसके अलावा मोदी सरकार ने देश के सर्वोच्च न्यायालय के जजों और चुनाव आयुक्त के साथ ही देश के अनेक पत्रकारों व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी करवाई है.
पढ़ें- AAP महिला मोर्चा उपाध्यक्ष बोलीं- 'भाजपा और कांग्रेस ने राज्य को बनाया राजनीतिक प्रयोगशाला'
प्रीतम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने इजरायल के पेगासस (pegasus) स्पाइवेयर के जरिए असंवैधानिक कृत्य को अंजाम दिया, जिसका कांग्रेस विरोध करती है. यही कारण है कि मोदी सरकार के इस असंवैधानिक कृत्य के लिए देश में विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तत्काल इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस 22 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राजभवन कूच करेगी.
क्या है मामला: दरअसल, कांग्रेस ने एक निजी वेब साइट की रिपोर्ट के आधार आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी की जासूसी करवाई है. कांग्रेस ने ये भी कहा है कि मोदी सरकार के राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि विपक्ष के दूसरे नेताओं की भी जासूसी करवाई है. इसी को लेकर कांग्रेस इन दिनों सरकार के खिलाफ मुखर हो रखी है. कांग्रेस देश भर में आंदोलन करने जा रही है.