ETV Bharat / state

Sanjay Singh Arrested: गिरफ्तारी पर सियासत तेज, करन माहरा ने BJP पर बोला हमला, 'एक्शन' को बताया बौखलाहट - करन माहरा का बयान

AAP MP Sanjay Singh की गिरफ्तारी पर सियासत गरमा गई. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मामले में बीजेपी सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी की बौखलाहट है. जो लोग बीजेपी के खिलाफ बोल रहे हैं, उन्हें टारगेट किया जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड आप संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने इमरजेंसी करार दिया है.

Karan Mahara Reaction on Sanjay Singh
संजय सिंह पर करन माहरा की प्रतिक्रिया
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 10:17 PM IST

देहरादूनः दिल्ली शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. आप सांसद संजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद सियासत भी गरमा गई है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और आप संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने मामले पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों को किया जा रहा टारगेटः उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बयान आया है. करन माहरा ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बीजेपी की बौखलाहट है. लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही केंद्रीय संस्थानों के जरिए उन लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जो बीजेपी के खिलाफ मुखरता से बोल रहे हैं.

करन माहरा ने कहा कि पहले पत्रकारों पर करवाई की गई और अब विरोधी दलों के नेता भी बीजेपी के निशाने पर है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ और लोगों पर भी केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियां कार्रवाई करती हुई दिखाई देगी. इसे बीजेपी की लोकसभा चुनाव से पहले बौखलाहट के रूप में समझा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह गिरफ्तार, मां का आशीर्वाद लेकर ED के साथ निकले AAP सांसद

उत्तराखंड आप संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने बताया इमरजेंसीः आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के संयोजक जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों की यह कार्रवाई घोषित इमरजेंसी के रूप में कही जा सकती है. क्योंकि, अब आम आदमी पार्टी से घबराई बीजेपी उनके नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों के जरिए दबाव बना रही है.

इससे पहले मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी करवाई गई, लेकिन आज तक उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला. जबकि, उनकी अब जमानत भी नहीं होने दी जा रही है. इसी तरह सांसद संजय सिंह के खिलाफ भी कुछ न मिलने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी की गई. यह पूरी तरह से बीजेपी की लोकसभा चुनाव से पहले घबराहट को बताती है.

देहरादूनः दिल्ली शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. आप सांसद संजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद सियासत भी गरमा गई है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और आप संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने मामले पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों को किया जा रहा टारगेटः उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बयान आया है. करन माहरा ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बीजेपी की बौखलाहट है. लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही केंद्रीय संस्थानों के जरिए उन लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जो बीजेपी के खिलाफ मुखरता से बोल रहे हैं.

करन माहरा ने कहा कि पहले पत्रकारों पर करवाई की गई और अब विरोधी दलों के नेता भी बीजेपी के निशाने पर है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ और लोगों पर भी केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियां कार्रवाई करती हुई दिखाई देगी. इसे बीजेपी की लोकसभा चुनाव से पहले बौखलाहट के रूप में समझा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह गिरफ्तार, मां का आशीर्वाद लेकर ED के साथ निकले AAP सांसद

उत्तराखंड आप संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने बताया इमरजेंसीः आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के संयोजक जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों की यह कार्रवाई घोषित इमरजेंसी के रूप में कही जा सकती है. क्योंकि, अब आम आदमी पार्टी से घबराई बीजेपी उनके नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों के जरिए दबाव बना रही है.

इससे पहले मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी करवाई गई, लेकिन आज तक उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला. जबकि, उनकी अब जमानत भी नहीं होने दी जा रही है. इसी तरह सांसद संजय सिंह के खिलाफ भी कुछ न मिलने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी की गई. यह पूरी तरह से बीजेपी की लोकसभा चुनाव से पहले घबराहट को बताती है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.