देहरादून: कांग्रेस संगठन में होने वाले चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में कांग्रेस संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कांग्रेस संगठन चुनाव (Congress organization elections) को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस संगठन के चुनाव गतिमान हैं.उत्तराखंड सहित सभी राज्य में सदस्यता अभियान पूरा हो चुका है. साथ ही जीसी चंद्रशेखर को संगठन चुनाव अधिकारी बनाया गया है और इस संबंध में 9 मई को कांग्रेस की बैठक होने जा रही है.
कांग्रेस संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि 9 मई को कांग्रेस की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित पीआरओ और डीआरओ शामिल होंगे. इस बैठक में संगठन चुनावों को लेकर मंथन किया जाएगा. विजय सारस्वत ने बताया कि 30 मई को नगर और ब्लॉक कमेटियों के अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी. इसके बाद 20 जुलाई तक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी और सितंबर तक अंतिम चरण में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में मिले 13 नए कोरोना संक्रमित, तीन मरीज हुए स्वस्थ, 89 एक्टिव मरीज
उन्होंने बताया कि 9 तारीख को इस संबंध में बैठक इसलिए रखी गई है, क्योंकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा गढ़वाल मंडल के भ्रमण पर हैं. 9 मई को करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और अन्य बड़े नेता बैठक में शामिल होंगे. संगठन चुनाव संपन्न कराने के लिए पीआरओ जीसी चंद्रशेखर की तरफ से सभी डीआरओ को डायरेक्शंस दी जाएंगी. यह डीआरओ जिलों में जाकर 9 तारीख को विधिवत रूप से जाकर चुनाव संपन्न कराएंगे.