ETV Bharat / state

कांग्रेस ने धामी सरकार के घेरने की बनाई रणनीति, नवंबर में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार - संकल्प विजय शंखनाद

कांग्रेस 2022 की चुनावी तैयारी में जुट गई है. इस माह कांग्रेस बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को धारदार बनाएगी.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 10:50 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक चुकी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार को घेरने की तैयारियों में जुट गई है. नवंबर माह में तमाम कार्यक्रमों के जरिए कांग्रेस जनता के बीच जाएगी. इसी माह कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण को भी जमीन में उतार रही है.

कांग्रेस ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के विरोध में प्रत्येक जिले के 12 -12 शिवालयों में जलाभिषेक और भजन-कीर्तन आयोजित किया. इसके अलावा कांग्रेस ने आगामी 7 नवंबर को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सभी फिलिंग स्टेशनों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाने का फैसला लिया है. इसके अलावा 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा.

कांग्रेस ने धामी सरकार के घेरने की बनाई रणनीति

इसके अलावा आगामी 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में संकल्प विजय शंखनाद और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य का स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 11 नवंबर को प्रदेश कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी. 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर न्याय पंचायत स्तर पर बाल और युवा कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के गर्भगृह से LIVE प्रसारण पर भड़की कांग्रेस, गोदियाल बोले- PM ने तोड़ी मर्यादा

इसके बाद आगामी 15 और 16 नवंबर को कांग्रेस के नेता ग्राम पंचायत स्तर पर रात्रि विश्राम करके जनता के बीच जाएंगे. वहीं, 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के मौके पर भी प्रदेश भर में मातृशक्ति सम्मान समारोह और 20 नवंबर से 24 नवंबर तक तृतीय चरण की परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया जाएगा. जबकि 26 नवंबर को प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी 'संविधान बचाओ दिवस' आयोजित करेगी.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह उम्मीद जताई जाती है कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को चुनावों के लिए तैयार करे और राज्य स्तर के आदेशों से इतर कार्यकर्ताओं से यह भी आशा की जाती है कि संगठन की मजबूती के लिए जो भी उचित कदम उठाना पड़े तो वह कदम भी उठाएं.

देहरादूनः उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक चुकी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार को घेरने की तैयारियों में जुट गई है. नवंबर माह में तमाम कार्यक्रमों के जरिए कांग्रेस जनता के बीच जाएगी. इसी माह कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण को भी जमीन में उतार रही है.

कांग्रेस ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के विरोध में प्रत्येक जिले के 12 -12 शिवालयों में जलाभिषेक और भजन-कीर्तन आयोजित किया. इसके अलावा कांग्रेस ने आगामी 7 नवंबर को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सभी फिलिंग स्टेशनों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाने का फैसला लिया है. इसके अलावा 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा.

कांग्रेस ने धामी सरकार के घेरने की बनाई रणनीति

इसके अलावा आगामी 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में संकल्प विजय शंखनाद और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य का स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 11 नवंबर को प्रदेश कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी. 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर न्याय पंचायत स्तर पर बाल और युवा कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के गर्भगृह से LIVE प्रसारण पर भड़की कांग्रेस, गोदियाल बोले- PM ने तोड़ी मर्यादा

इसके बाद आगामी 15 और 16 नवंबर को कांग्रेस के नेता ग्राम पंचायत स्तर पर रात्रि विश्राम करके जनता के बीच जाएंगे. वहीं, 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के मौके पर भी प्रदेश भर में मातृशक्ति सम्मान समारोह और 20 नवंबर से 24 नवंबर तक तृतीय चरण की परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया जाएगा. जबकि 26 नवंबर को प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी 'संविधान बचाओ दिवस' आयोजित करेगी.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह उम्मीद जताई जाती है कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को चुनावों के लिए तैयार करे और राज्य स्तर के आदेशों से इतर कार्यकर्ताओं से यह भी आशा की जाती है कि संगठन की मजबूती के लिए जो भी उचित कदम उठाना पड़े तो वह कदम भी उठाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.