देहरादून: उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी लगातार कांग्रेस के खिलाफ विवादास्पद बयान दे रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज सड़कों पर उतरकर गणेश जोशी के खिलाफ आज प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले भी कृषि मंत्री गणेश जोशी ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या को हादसा बताया था.
वहीं, एक बार फिर कृषि मंत्री गणेश जोशी का एक और बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा जब सत्ता में आती है तो वह सेवा करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही दलाली करना शुरू कर देती है. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस की पार्टी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है और मंगलवार आज कांग्रेस ने गणेश जोशी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए जाने का फैसला लिया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि भाजपा का जितना बड़ा नेता होता है, उसकी गज भर लंबी जुबान हो जाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के इन्हीं बिगड़े बयानों की वजह से भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों को इससे पहले भी हटाना पड़ा.
पढ़ें-Mahendra Bhatt statement: महेंद्र भट्ट के जोशीमठ में माओवादी वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- एक्शन लें
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री गणेश जोशी अब एक बार फिर लोकतंत्र की जड़ों को हिलाने का काम कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने एक विपक्षी दल के नेताओं के लिए जिस प्रकार की विवादास्पद बयानबाजी कर रहे हैं, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस का आरोप है कि इससे पहले भी गणेश जोशी को शक्तिमान घोड़े के हत्यारे के रूप में जाना जाता रहा है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बंटी बबली के शब्दों से संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने बयान दिया कि स्वर्गीय राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या शहादत नहीं बल्कि दुर्घटना थी, अब एक बार फिर गणेश जोशी ने कांग्रेसजनों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
पढ़ें-Joshimath Sinking: ISRO-NRSC की रिपोर्ट वेबसाइट से 'गायब', कांग्रेस ने उठाए सवाल
क्योंकि राजनीति में रहने के बावजूद गणेश जोशी को अपने समकक्ष दूसरे राजनीतिज्ञों के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करना बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. कृषि मंत्री गणेश जोशी के विवादास्पद बयान पर कांग्रेस पार्टी ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. इसके विरोध में मंगलवार को कांग्रेस जनों ने प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर सड़कों पर उतर कर गणेश जोशी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है.
दरअसल, कांग्रेसजनों की नाराजगी गणेश जोशी के बयान को लेकर है कि जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा सत्ता में आती है तो वह सेवा करती है. जबकि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में आती है तो वह दलाली करती है. यह बयान उन्होंने सहस्त्रधारा स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में मसूरी विधानसभा की मसूरी मंडल कार्यसमिति के बैठक के बाद दिया, जिसके बाद कांग्रेस जनों में व्याप्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.