देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ दौरे पर हैं. उनके दौरे को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. खासकर कांग्रेस ने पीएम मोदी की ड्रेस को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने केदारनाथ में पीएम मोदी की पहनी पोशाक को अशुभ और आपत्तिजनक करार दिया है. वहीं, अंकिता भंडारी हत्याकांड पर पीएम मोदी की ओर से एक भी शब्द न बोलने पर कांग्रेस ने अफसोस जताया है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ में पूजा के दौरान पारंपरिक हिमाचली परिधान में नजर आए. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की पोशाक 'चोला डोरा' पहनी थी. जिसने सबका ध्यान खींचा, लेकिन कांग्रेस ने इस ड्रेस को लेकर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी की मानें तो पीएम मोदी की ड्रेस पर स्वास्तिक का निशान पीठ पर (Swastik symbol on PM Modi Dress) है, जो अशुभ और आपत्तिजनक है. इससे लगता है बाबा केदार के दर पर प्रधानमंत्री मोदी पूरा वेद पुराण ही बदल देंगे. वहीं, उन्होंने ड्रेस डिजाइनर को फूहड़ करार दिया है.
गौर हो कि पीएम मोदी ने जो परिधान पहना हुआ था, वो हिमाचल प्रदेश के चंबा की एक महिला ने बनाया था. महिला ने पीएम मोदी को यह परिधान गिफ्ट किया था. पीएम ने वादा किया था, जब वे किसी महत्वपूर्ण और ठंडे स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे. वही पोशाक आज पीएम मोदी ने केदारनाथ में पहनी. इस पोशाक को 'चोला डोरा' कहा जाता है.
सीएम धामी को कुर्सी नहीं दीः वहीं, केदारनाथ में पीएम मोदी ने पुनर्निर्माण में जुटे श्रमिकों से भी मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी श्रमिकों के साथ कुर्सी पर बैठे नजर आए. जबकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खड़े दिखाए दिए. जिसपर भी कांग्रेस ने हमला बोला है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के पद और प्रतिष्ठा का ख्याल नहीं रखा गया. उन्हें एक कुर्सी भी नहीं दी गई.
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कुछ भी नहीं बोले पीएमः कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज बाबा केदार के दरबार में हाजिरी लगाने आए हैं. उनके उत्तराखंड आगमन पर सभी माताओं-बहनों और यहां के लोगों को यह उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी अंकिता भंडारी हत्याकांड कुछ बोलेंगे, लेकिन कुछ भी नहीं बोला.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी हत्याकांड: ऋषिकेश से खून से लिखा पत्र लेकर बदरीनाथ पहुंचे लोग, पीएम से की न्याय की गुहार
अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी पर भी कुछ नहीं बोलाः उन्होंने कहा कि पीएम मोदी छोटी-छोटी बातों पर ट्वीट करते हैं, ऐसे में उन्हें अंकिता भंडारी हत्याकांड की जानकारी होगी. हम अपेक्षा कर रहे थे कि प्रधानमंत्री कॉलर पकड़कर उस तथाकथित वीआईपी को जनता के समक्ष पटकेंगे, लेकिन अफसोस जब नींद खुली तो ऐसा कुछ नहीं हुआ.
हम यह भी उम्मीद कर रहे थे कि अंकिता हत्याकांड में जिस तथाकथित वीआईपी की भूमिका सामने आ रही है, उसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री से कहेंगे कि इस वीआईपी को जनता के सामने लाया जाए और सीएम को कहें कि उसे जनता के सामने लाकर दंडित किया जाए, लेकिन अंकिता जुबान पर भी नहीं था.