ETV Bharat / state

24 अप्रैल को होगी कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, करन माहरा इन मुद्दों पर करेंगे मंथन - गढ़वाल के रूठे कांग्रेसी

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक 24 अप्रैल को होने जा रही है. जिसमें कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर मंथन भी किया जाएगा. वहीं, माहरा रूठे कांग्रेसियों को मनाने के लिए गढ़वाल का दौरा भी करेंगे.

PCC chief karan mahara
करन माहरा
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 6:16 PM IST

देहरादूनः शनिवार 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद करन माहरा पहली बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में तमाम जिला अध्यक्षों का नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष माहरा के साथ परिचय तो होगा ही, साथ ही नगर निगम चुनाव, लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भी गहन मंथन किया जाएगा.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Garima Mehra Dasauni) का कहना है कि करन माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahara) आजकल अपने गृह जनपद अल्मोड़ा के दौरे पर हैं. जहां वे अपने देवी देवताओं, परिजनों और अपने समर्थकों से आशीर्वाद ले रहे हैं. यह उनका प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रानीखेत का पहला दौरा है.

ये भी पढ़ेंः CM धामी के चंपावत से उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस बोली, 'खटीमा की तरह होगा हाल'

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात तक करन माहरा देहरादून पहुंचेंगे. इसके बाद 24 अप्रैल को माहरा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व अनुषांगिक संगठन के अध्यक्ष भाग लेंगे. इसमें सभी पदाधिकारियों का पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ परिचय होगा.

रूठे कांग्रेसियों को मनाने के लिए गढ़वाल का दौरा करेंगे करनः वहीं, बैठक में आने वाले नगर निगम और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि कुमाऊं दौरे के बाद करन माहरा गढ़वाल के रूठे कांग्रेसियों को भी मनाएंगे. इसके लिए वो 28 अप्रैल को गढ़वाल दौरे पर जा रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

देहरादूनः शनिवार 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद करन माहरा पहली बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में तमाम जिला अध्यक्षों का नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष माहरा के साथ परिचय तो होगा ही, साथ ही नगर निगम चुनाव, लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भी गहन मंथन किया जाएगा.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Garima Mehra Dasauni) का कहना है कि करन माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahara) आजकल अपने गृह जनपद अल्मोड़ा के दौरे पर हैं. जहां वे अपने देवी देवताओं, परिजनों और अपने समर्थकों से आशीर्वाद ले रहे हैं. यह उनका प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रानीखेत का पहला दौरा है.

ये भी पढ़ेंः CM धामी के चंपावत से उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस बोली, 'खटीमा की तरह होगा हाल'

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात तक करन माहरा देहरादून पहुंचेंगे. इसके बाद 24 अप्रैल को माहरा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व अनुषांगिक संगठन के अध्यक्ष भाग लेंगे. इसमें सभी पदाधिकारियों का पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ परिचय होगा.

रूठे कांग्रेसियों को मनाने के लिए गढ़वाल का दौरा करेंगे करनः वहीं, बैठक में आने वाले नगर निगम और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि कुमाऊं दौरे के बाद करन माहरा गढ़वाल के रूठे कांग्रेसियों को भी मनाएंगे. इसके लिए वो 28 अप्रैल को गढ़वाल दौरे पर जा रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.