देहरादूनः सीएम पुष्कर सिंह धामी अब जनता के बीच जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अब हफ्ते में दो दिन प्रदेश के प्रत्येक जिले का दौरा कर विकास कार्यों पर नजर रखेंगे और आम जनता से मुलाकात करेंगे. इसके लिए शुक्रवार और शनिवार के दिन निर्धारित किए गए हैं.
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश के सभी डीएम को मुख्यमंत्री की इस मुहिम के बारे में आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की रफ्तार में इजाफा देखने को मिलेगा. सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी जिलों का सर्वांगीण विकास हो और इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद यह इच्छा जता रहे हैं कि वह खुद जिलों में जाकर भ्रमण करें.
सीएम धामी का यह कार्यक्रम जुलाई माह के पहले सप्ताह से शुरू होगा. फिलहाल सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं. गुरुवार को सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उनसे जीएसटी प्रतिपूर्ति देने की मांग की है. दरअसल, जून महीने के अंत में जीएसटी काउंसिल की बैठक होने जा रही है. इसमें देशभर के प्रतिनिधि शामिल होंगे. सीएम धामी की चिंता राज्य को मिलने वाली उस जीएसटी प्रतिपूर्ति को लेकर है, जिसका समय इसी महीने खत्म होने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट कमेटी की चेयरमैन देसाई से मिले सीएम धामी, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट कमेटी की चेयरमैन सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई से दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में मुलाकात की थी.