ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के लिए अबतक 63 हजार रजिस्ट्रेशन, दर्शन के लिए पहुंचे 1466 विदेशी पर्यटक - चारधाम यात्रा

उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने के बाद देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

चारधाम.
author img

By

Published : May 12, 2019, 9:21 PM IST

ऋषिकेश: चारों धामों के दर्शन के लिए यात्री भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. रविवार 12 मई को यात्रा के लिए 10 हजार 095 फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें से 36 श्रद्धालु विदेशी भी हैं, जो भगवान के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं. वहीं, 25 अप्रैल से 12 मई तक कुल 63 हजार 190 श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. इनमें 1466 विदेशी भी शामिल हैं.

पढ़ें- चारधाम यात्रा: अबतक 19 हजार लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा श्रद्धालु

12 मई को जानें कहा कितने रजिस्ट्रेशन हुए-

  • बस स्टेंड ऋषिकेश में शुक्रवार को चार हजार 660 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • राही मोटल हरिद्वार में 262 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • रेलवे स्टेशन हरिद्वार से 190 पंजीकरण हुए.
  • उत्तरकाशी के दोबाटा में 1140 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • उत्तरकाशी के हिना में 1075 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • रुद्रप्रयाग के फाटा में 171 पंजीकरण हुए.
  • चमोली के सोनप्रयाग में 2295 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • चमोली के पांडुकेश्वर में 302 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • गौरीकुंड में 710 डिजिटल रजिस्ट्रेशन हुए. अबतक गौरीकुंड में 2829 पंजीकरण हो चुके हैं.

ऋषिकेश: चारों धामों के दर्शन के लिए यात्री भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. रविवार 12 मई को यात्रा के लिए 10 हजार 095 फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें से 36 श्रद्धालु विदेशी भी हैं, जो भगवान के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं. वहीं, 25 अप्रैल से 12 मई तक कुल 63 हजार 190 श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. इनमें 1466 विदेशी भी शामिल हैं.

पढ़ें- चारधाम यात्रा: अबतक 19 हजार लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा श्रद्धालु

12 मई को जानें कहा कितने रजिस्ट्रेशन हुए-

  • बस स्टेंड ऋषिकेश में शुक्रवार को चार हजार 660 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • राही मोटल हरिद्वार में 262 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • रेलवे स्टेशन हरिद्वार से 190 पंजीकरण हुए.
  • उत्तरकाशी के दोबाटा में 1140 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • उत्तरकाशी के हिना में 1075 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • रुद्रप्रयाग के फाटा में 171 पंजीकरण हुए.
  • चमोली के सोनप्रयाग में 2295 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • चमोली के पांडुकेश्वर में 302 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • गौरीकुंड में 710 डिजिटल रजिस्ट्रेशन हुए. अबतक गौरीकुंड में 2829 पंजीकरण हो चुके हैं.
Char Dham Yatra Evening Photometric Registration  Report till 05.00 pm

12/5/2019

1 .Bus Stand Rishikesh = 4660
2. Rahi Motel Haridwar= 262
3. Rly. Station Haridwar= 190
4.Dobata = 1140
5. Hina = 1075
6.Phata= 171
7.Sonprayag= 2295
8.Pandukeshwar= 302

Total= 10,095

Grand Total = 63,190 from 25th april to 12th may 2019  Till 05.00 PM

Today Foreigners= 36
Total Foreigners = 1466

Today Gaurikund D-Registration = 710

Total Gaurikund D-Registration= 2829

Trilok security systems india pvt ltd.
Rishikesh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.