देहरादून: देश में जिस तरह से दिन पर दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उसे देखते हुए सभी देशवासियों में तनाव का माहौल साफ देखा जा सकता है. ऐसे में अपने अभिनय और गायकी के दम पर बॉलीवुड में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले कई सेलेब्रिटीज कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव का संदेश लेकर सामने आ रहे हैं.
उत्तराखंड की बेटी और विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली मॉडल और मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2014 में 4th रनरअप रही अनुकृति गुसाईं ने ईटीवी भारत के साथ अपना संदेश साझा करते हुए आम जनता को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेष एहतियात बरतने की हिदायत दी है. विशेषकर उन्होंने महिलाओं और गृहणियों से यह अपील की है कि वह रसोई में खाना बनाते वक्त समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें, जिससे कि कोरोनावायरस के संक्रमण से उनका परिवार बचा रहे.
वहीं, बॉलीवुड के जाने माने गायक और उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले जुबिन नौटियाल ने लॉकडाउन के बीच अपना दिनचर्या अपने फैंस के साथ साझा किया है. उन्होंने बताया कि इन दिनों वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. साथ ही साथ अपनी गायकी पर और अधिक ध्यान दे रहे हैं. वह चाहते हैं कि सभी लोग इस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें, जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़े: देहरादून: लॉकडाउन में लोगों को संगीत से कर रहे जागरूक, घरों से बेवजह न निकलने की अपील
इसके अलावा बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हेमंत पांडे ने भी अपना वीडियो साझा कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस समय सभी लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए. तभी हम कोरोना को हरा पाने में सफल हो पाएंगे.