देहरादून: देशभर में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले में एक फिर से तेजी देखी जा रही है. वहीं, कोविड-19 के ओमीक्रोन XE वेरिएंट (Omicron XE Variants) को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोरोना संक्रमित (cabinet minister saurabh bahuguna corona infected) हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी.
एक बार फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट (Alert regarding corona infection) जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सैरभ बहुगुणा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बहुगुणा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि साथियों, आपको सूचित करना चाहता हूं कि तबीयत खराब होने के चलते आज मैंने अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR test) कराया, जिसमें, मैं पॉजिटिव पाया गया हूं.
-
साथियों, आपको सूचित करना चाहता हूं कि तबीयत खराब होने के चलते आज मैंने अपना RTPCR टेस्ट कराया। जिसमें, मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल तबीयत ठीक है। आपसे अपील है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें। अपना ध्यान रखें। pic.twitter.com/ZJW1ZcGIrB
— Saurabh Bahuguna (@Saurabh1378) April 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">साथियों, आपको सूचित करना चाहता हूं कि तबीयत खराब होने के चलते आज मैंने अपना RTPCR टेस्ट कराया। जिसमें, मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल तबीयत ठीक है। आपसे अपील है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें। अपना ध्यान रखें। pic.twitter.com/ZJW1ZcGIrB
— Saurabh Bahuguna (@Saurabh1378) April 26, 2022साथियों, आपको सूचित करना चाहता हूं कि तबीयत खराब होने के चलते आज मैंने अपना RTPCR टेस्ट कराया। जिसमें, मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल तबीयत ठीक है। आपसे अपील है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें। अपना ध्यान रखें। pic.twitter.com/ZJW1ZcGIrB
— Saurabh Bahuguna (@Saurabh1378) April 26, 2022
ये भी पढ़ें: छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, CMO ने जारी किया सर्कुलर
उन्होंने आगे लिखा कि फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है. आपसे अपील है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें, अपना ध्यान रखें.