देहरादून: आज सचिवालय में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होनी है, जो शाम 5 बजे सचिवालय के वीर चंद्र गढ़वाली सभागार में प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. विधानसभा चुनाव 2022 के लिहाज से 23 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले इस कैबिनेट बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
वहीं, विधानसभा सत्र में पहले कई महत्वपूर्ण विधेयकों को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि, यह चुनावी वर्ष है. लिहाजा सरकार द्वारा जनहित में लिए जाने वाले फैसलों को लेकर कल का दिन महत्वपूर्ण रह सकता है. वहीं, उपनल और पुलिस ग्रेड-पे को लेकर भी कैबिनेट की उप समितियां गठित की गई थी, जिन्हें अपनी रिकमेंडेशन कैबिनेट में रखनी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैब, गरीबों को 25 हजार मकान, CM धामी ने किए ये बड़े ऐलान
इस कैबिनेट बैठक में इन विषयों पर सरकार कोई बड़ा फैसला सरकार ले सकती है. वहीं, इसके अलावा कर्मचारियों की वेतन विसंगति को लेकर भी सरकार कोई बड़ा फैसला कर ले सकती है. प्रदेश में आर्थिक और रोजगार को लेकर भी सरकार लगातार अपनी प्राथमिकता गिना रही है. सोमवार को धामी सरकार और कुछ बड़े फैसले रोजगार और आर्थिक मोर्चे पर ले सकती है.