देहरादून: मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक होनी है. यह बैठक दोपहर 12:30 बजे से सचिवालय स्थित बीके विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र गढ़वाली सभागार में शुरू होगी. वहीं, इस बैठक में गैरसैंण विधानभवन में प्रस्तावित आगामी बजट सत्र पर चर्चा हो सकती है.
बता दें कि 1 मार्च से 9 मार्च तक उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र होना है. ऐसे में इस बजट सत्र की क्या रूपेरखा रहेगी. इस पर मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक पर चर्चा की जा सकती है.
पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले गडकरी- गांव, गरीब, मजदूर और किसानों के साथ न्याय करने वाला बजट
वहीं. दूसरी तरफ आज केंद्र सरकार ने आम बजट पेश कर दिया गया है. ऐसे में इस आम बजट का लाभ उत्तराखंड में किस तरह से लोगों तक पहुंचाना है, इसको लेकर भी कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.