ETV Bharat / state

रुड़की शराब कांड पर बजट सत्र में हो सकता है हंगामा, प्रीतम ने सत्र को बताया ऐतिहासिक

author img

By

Published : Feb 10, 2019, 6:08 PM IST

सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. इस बार रुड़की शराबकांड पर सत्र हंगामेदार हो सकता है.

रुड़की शराबकांड पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

देहरादून: सोमवार से शुरू होने जा रहे उत्तराखंड बजट सत्र में कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रुड़की में जहरीली शराब मामले में इस बार सदन में जोरदार हंगामा होने वाला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस बजट सत्र को ऐतिहासिक करार दिया है. क्योंकि, इस बार के बजट सत्र में सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है.

पढे़ं- राजकीय चिकित्सालय में नशे की हालात में फार्मासिस्ट मरीजों को लगा रहे इंजेक्शन, लोगों से कर रहे अभद्रता

प्रीतम ने कहा कि पिछले बजट सत्र में सरकार ने कहा था कि 15 दिन के भीतर गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है. बेरोजगार नौजवान सड़कों पर रोजगार मांग रहे हैं और सरकार पर उन पर लाठी चार्ज करा रही है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह
undefined

प्रीतम ने कहा कि पूरे प्रदेश के कर्मचारी आंदोलनरत हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन 2 सालों में भाजपा सरकार ने कौन सी उपलब्धि हासिल की है? इसलिए भी यह बजट ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. इसलिए कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को सदन में घेरने की तैयारी पूरी कर ली है.

रुड़की शराब कांड पर भी कांग्रेस मुखर होती नजर आ रही है. कांग्रेस लगातार मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा और आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग रह रही है. जिसको लेकर कांग्रेस ने आबकारी मंत्री प्रकाश पंत और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस्तीफे की मांग की है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार से होने जा रहे बजट बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार प्रबल हो गए हैं.

देहरादून: सोमवार से शुरू होने जा रहे उत्तराखंड बजट सत्र में कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रुड़की में जहरीली शराब मामले में इस बार सदन में जोरदार हंगामा होने वाला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस बजट सत्र को ऐतिहासिक करार दिया है. क्योंकि, इस बार के बजट सत्र में सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है.

पढे़ं- राजकीय चिकित्सालय में नशे की हालात में फार्मासिस्ट मरीजों को लगा रहे इंजेक्शन, लोगों से कर रहे अभद्रता

प्रीतम ने कहा कि पिछले बजट सत्र में सरकार ने कहा था कि 15 दिन के भीतर गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है. बेरोजगार नौजवान सड़कों पर रोजगार मांग रहे हैं और सरकार पर उन पर लाठी चार्ज करा रही है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह
undefined

प्रीतम ने कहा कि पूरे प्रदेश के कर्मचारी आंदोलनरत हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन 2 सालों में भाजपा सरकार ने कौन सी उपलब्धि हासिल की है? इसलिए भी यह बजट ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. इसलिए कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को सदन में घेरने की तैयारी पूरी कर ली है.

रुड़की शराब कांड पर भी कांग्रेस मुखर होती नजर आ रही है. कांग्रेस लगातार मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा और आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग रह रही है. जिसको लेकर कांग्रेस ने आबकारी मंत्री प्रकाश पंत और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस्तीफे की मांग की है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार से होने जा रहे बजट बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार प्रबल हो गए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को होने जा रहे बजट सत्र को ऐतिहासिक बताया है, उन्होंने कहा कि कल विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है और यह बजट सत्र ऐतिहासिक होगा क्योंकि रुड़की में जो घटना घटित हुई है उसमें मृतकों की संख्या 130 के आसपास तक पहुंच गई है, जो कि सरकार के लिये ऐतिहासिक है। पिछले बजट सत्र में सरकार ने कहा था कि हम 15 दिन के भीतर गन्ना किसानों का भुगतान कर देंगे, मगर आज तक गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है , बेरोजगार नौजवान सड़कों पर रोजगार मांग रहे हैं और उन पर सरकार लाठी चार्ज करा रही है पूरे प्रदेश के कर्मचारी आंदोलनरत हैं सरकार यह बताएं कि इन 2 वर्षों में भाजपा सरकार ने कौन सी उपलब्धि हासिल की है इसलिए यह बजट ऐतिहासिक है और कांग्रेस बजट सत्र के दौरान तमाम विषय उठाने जा रही है
बाइट प्रीतम सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड

गौरतलब है कि हरिद्वार जिले में जहरीली शराब से हुई दर्दनाक घटना के बाद कांग्रेस पार्टी मुखर होती नजर आ रही है मृतकों को पांच लाख रुपए और आश्रितों को नौकरी दिए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी त्रिवेंद्र सरकार को लगातार इस मसले पर घेर रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने आबकारी मंत्री प्रकाश पंत और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस्तीफे की मांग तक कर डाली। कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को होने जा रहे बजट बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार प्रबल हो गए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.