ETV Bharat / state

उत्तराखंडः जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी का परचम, नौ सीटों पर जमाया कब्जा - गांव की सरकार

राज्य में हाल ही में संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा ने विपक्ष को धूल चटाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पार्टी ने नौ जिला पंचायतों में कब्जा जमाया.

भाजपा
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 9:03 AM IST

देहरादूनः प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए. इन चुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने एक बार फिर शानदार जीत हासिल की है. हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के बाकी 12 जिलों के पंचायत अध्यक्ष चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है. पार्टी ने नौ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत का दावा किया है. कांग्रेस को एक निर्दलीय समर्थित समेत तीन अध्यक्ष पदों पर ही जीत मिली है.

प्रदेश के चार जिलों उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. यह चारों अध्यक्ष भाजपा के थे. शेष आठ जिलों में पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ.

यह भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

आठ जिलों में से पांच पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. कुल परिणामों में 12 में से नौ अध्यक्ष भाजपा के और तीन कांग्रेस के रहे. इनमें से उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी बना. राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने कहा कि सभी जिलों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. इसके साथ ही पंचायत चुनावों के लिए लागू आचार संहिता भी समाप्त हो गई है.

पदों की स्थिति

जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष
अल्मोड़ा उमा सिंह कांता देवी
यूएस नगर रेनू गंगवार त्रिनाथ विश्वास
चंपावत ज्योति राय

ललित मोहन कुंवर

नैनीताल बेला तोलिया आनंद सिंह
पिथौरागढ़ दीपिका बोरा कोमल सिंह
बागेश्वर बसंती देवी नवीन परिहार
उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण कविता परमार
चमोली रजनी भंडारी लक्ष्मण सिंह
टिहरी सोना देवी भोला सिंह
देहरादून मधु चौहान श्याम सिंह पुंडीर
पौड़ी शांति देवी रचना देवी
रुद्रप्रयाग अमरदेई सुमंत

देहरादूनः प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए. इन चुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने एक बार फिर शानदार जीत हासिल की है. हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के बाकी 12 जिलों के पंचायत अध्यक्ष चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है. पार्टी ने नौ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत का दावा किया है. कांग्रेस को एक निर्दलीय समर्थित समेत तीन अध्यक्ष पदों पर ही जीत मिली है.

प्रदेश के चार जिलों उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. यह चारों अध्यक्ष भाजपा के थे. शेष आठ जिलों में पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ.

यह भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

आठ जिलों में से पांच पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. कुल परिणामों में 12 में से नौ अध्यक्ष भाजपा के और तीन कांग्रेस के रहे. इनमें से उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी बना. राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने कहा कि सभी जिलों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. इसके साथ ही पंचायत चुनावों के लिए लागू आचार संहिता भी समाप्त हो गई है.

पदों की स्थिति

जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष
अल्मोड़ा उमा सिंह कांता देवी
यूएस नगर रेनू गंगवार त्रिनाथ विश्वास
चंपावत ज्योति राय

ललित मोहन कुंवर

नैनीताल बेला तोलिया आनंद सिंह
पिथौरागढ़ दीपिका बोरा कोमल सिंह
बागेश्वर बसंती देवी नवीन परिहार
उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण कविता परमार
चमोली रजनी भंडारी लक्ष्मण सिंह
टिहरी सोना देवी भोला सिंह
देहरादून मधु चौहान श्याम सिंह पुंडीर
पौड़ी शांति देवी रचना देवी
रुद्रप्रयाग अमरदेई सुमंत
Intro:Body:

uttarakhand: BJPs landslide victory in district panchayat president elections

उत्‍तराखंडः जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में भाजपा का दबदबा, नौ स्थानों पर जीत दर्ज की

panchayat elections uttarakhand,panchayat elections 2019, uttarakhand district panchayat president elections, BJPs landslide victory in district panchayat president elections, 

उत्‍तराखंड जिला पंचायत चुनाव,  उत्‍तराखंड जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव,  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव उत्तराखंड, पंचायत चुनाव 2019, गांव की सरकार, पंचायत चुनाव उत्तराखंड

देहरादूनः प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए. इन चुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने एक बार फिर शानदार जीत हासिल की है.  हरिद्वार को छोड़ प्रदेश की शेष 12 जिलों के पंचायत अध्यक्ष चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है. पार्टी ने नौ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत का दावा किया है. कांग्रेस को एक निर्दलीय समर्थित समेत तीन अध्यक्ष पदों पर ही जीत मिली है. 

प्रदेश के चार जिलों उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. यह चारों अध्यक्ष भाजपा के थे. शेष आठ जिलों में पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ.



 आठ जिलों में से पांच पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. कुल परिणामों में  12 में से नौ अध्यक्ष भाजपा के और तीन कांग्रेस के रहे. इनमें से उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी बना. राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने कहा कि सभी जिलों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. इसके साथ ही पंचायत चुनावों के लिए लागू आचार संहिता भी समाप्त हो गई है.

पदों की स्थिति

जिला----------------अध्यक्ष--------उपाध्यक्ष

अल्मोड़ा-----------उमा सिंह--------कांता देवी

यूएस नगर--------रेनू गंगवार--------त्रिनाथ विश्वास 

चंपावत-------------ज्योति राय--------ललित मोहन कुंवर 

नैनीताल--------बेला तोलिया--------आनंद सिंह

पिथौरागढ़--------दीपिका बोरा--------कोमल सिंह

बागेश्वर--------बसंती देवी--------नवीन परिहार

उत्तरकाशी-----दीपक बिजल्वाण--------कविता परमार

चमोली--------रजनी भंडारी--------लक्ष्मण सिंह

टिहरी---------------सोना देवी--------भोला सिंह 

देहरादून--------मधु चौहान--------श्याम सिंह पुंडीर

पौड़ी---------------शांति देवी--------रचना देवी

रुद्रप्रयाग--------अमरदेई--------सुमंत 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.