देहरादून: कर्नाटक चुनाव के लिए उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मंत्री, सांसदों सहित 16 नेताओं की टीम रवाना होने जा रही है. 16 वरिष्ठ नेताओं की यह टीम कर्नाटक चुनाव अभियान में प्रचार करेगी. महेंद्र भट्ट ने इस बात की जानकारी दी. चारधाम यात्रा पर विपक्ष के घेरने के सवाल पर महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चारधाम यात्रा की शुरुआत के मौके पर बदरीनाथ आना चाहिए. इस दौरान जरूर उनका राजनीति से ओतप्रोत चश्मा उतर जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि कर्नाटक चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार अभियान में उत्तराखंड से कैबिनेट मंत्री, तमाम सांसद के साथ 2 दर्जन से ज्यादा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रचार के लिए भेजा जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष खुद 25 और 26 अप्रैल को कर्नाटक की सतना सहित कई विधानसभा सीटों में दौरा करेंगे. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार पहले से वहां सक्रिय हो गए हैं.
पढे़ं- Char Dham Yatra 2023 का काउंट डाउन शुरू, स्वास्थ्य विभाग की ये एडवाइजरी जरूर पढ़ लें
विधायक विनोद चमोली, राजेश शुक्ला, शिव अरोड़ा, सौरभ थपलियाल, ललित पंत, अरविंद पांडे आदि की चुनाव प्रचार के लिए सूची तैयार कर दी गयी है. बता दें कि कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा के लिए चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव में ताकत दिखाने के लिए बीजेपी दूसरे प्रदेश के नेताओं को भी कर्नाटक के सियासी रण में उतार रही है.
पढे़ं- 'मैंकें माल्टा और नारंगी खाणक लिजी आपण गौं जरूर बुलाया' भगत दा पर हरीश रावत का 'प्यार' और 'वार'
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर लगातार कांग्रेस सवाल उठा रही है. व्यवस्थाओं को लेकर लगातार विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है. जिस पर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को सवाल उठाने से पहले धरातल पर जाकर परिस्थितियों को देखना चाहिए. भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विपक्ष के अफवाह फैलाने पर कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड में आपदा और जोशीमठ सहित तमाम विषयों पर बात करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को चारधाम यात्रा की शुरुआत के मौके पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर आना चाहिए. इस दौरान जरूर उनका राजनीति से ओतप्रोत चश्मा उतर जाएगा.