ETV Bharat / state

आने वाले हफ्ते में उत्तराखंड बीजेपी रहेगी बहुत व्यस्त, बैठक कर मंत्रियों को सौंपे ये दायित्व

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 2:22 PM IST

आगामी हफ्ता उत्तराखंड बीजेपी के लिए बहुत व्यस्त कार्यक्रमों वाला है. 4 नवंबर को लोकपर्व इगास है. 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस है. इससे पहले 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम है. इन सारे कार्यक्रमों को उत्तराखंड बीजेपी एक कैंपेन की तरह ले रही है. इसके लिए मंत्रियों से लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों तक को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

BJP meeting
बीजेपी बैठक

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई है. रणनीति के अनुसार 30 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम, 4 नवंबर को इगास पर्व और 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को लेकर पार्टी के नेताओं की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है. जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें मंत्रियों से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक शामिल हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की. इसके बाद आगामी कार्यक्रमों को लेकर तैयार की गई रणनीति के बारे में जानकारी मीडिया को दी. भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी 30 नवंबर को होने वाले मन की बात कार्यक्रम को पूरे प्रदेश भर में बूथ स्तर पर प्रसारित किया जाएगा. इसके लिए सरकार से लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित मंत्रियों और विधायकों की भी जिम्मेदारी तय की गई है. इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई हैं.

बीजेपी की बैठक में जिम्मेदारी तय

30 अक्टूबर के बाद आगामी 4 नवंबर को उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में मनाए जाने वाले पारंपरिक लोक पर इगास पर्व के मौके पर पार्टी ने तय किया है कि मंडल स्तर पर इगास कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसमें पार्टी के विधायकों, सांसदों, मंत्रियों सहित सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है. इसमें पार्टी का प्रयास रहेगा कि वह उत्तराखंड के बहुतायत मात्रा में प्रवासी लोगों को वापस अपने गांव से जोड़ सके.
ये भी पढ़ें: धामी सरकार के मंत्रियों की मनमर्जी, संगठन और सीएम आदेश के बाद भी नहीं कर रहे जिलों में प्रवास

इसके अलावा आगामी 9 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर भी भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर में भव्य कार्यक्रम करने जा रही है. इसमें आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम तय किया गया है. यह कार्यक्रम भी प्रदेश भर में मंडल और बूथ स्तर पर किया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के और सरकार के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई है. रणनीति के अनुसार 30 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम, 4 नवंबर को इगास पर्व और 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को लेकर पार्टी के नेताओं की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है. जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें मंत्रियों से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक शामिल हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की. इसके बाद आगामी कार्यक्रमों को लेकर तैयार की गई रणनीति के बारे में जानकारी मीडिया को दी. भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी 30 नवंबर को होने वाले मन की बात कार्यक्रम को पूरे प्रदेश भर में बूथ स्तर पर प्रसारित किया जाएगा. इसके लिए सरकार से लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित मंत्रियों और विधायकों की भी जिम्मेदारी तय की गई है. इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई हैं.

बीजेपी की बैठक में जिम्मेदारी तय

30 अक्टूबर के बाद आगामी 4 नवंबर को उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में मनाए जाने वाले पारंपरिक लोक पर इगास पर्व के मौके पर पार्टी ने तय किया है कि मंडल स्तर पर इगास कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसमें पार्टी के विधायकों, सांसदों, मंत्रियों सहित सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है. इसमें पार्टी का प्रयास रहेगा कि वह उत्तराखंड के बहुतायत मात्रा में प्रवासी लोगों को वापस अपने गांव से जोड़ सके.
ये भी पढ़ें: धामी सरकार के मंत्रियों की मनमर्जी, संगठन और सीएम आदेश के बाद भी नहीं कर रहे जिलों में प्रवास

इसके अलावा आगामी 9 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर भी भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर में भव्य कार्यक्रम करने जा रही है. इसमें आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम तय किया गया है. यह कार्यक्रम भी प्रदेश भर में मंडल और बूथ स्तर पर किया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के और सरकार के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Oct 28, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.