देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून सीजन में बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. सबसे ज्यादा हरिद्वार जिला प्रभावित हुआ है तो वहीं प्रदेश का कोई भी जिला इससे अछूता नहीं रहा. कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भी भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर राहत पैकेज की मांग की है.
-
आज देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से भेंट की।
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दौरान विगत माह विधानसभा कोटद्वार में लगातार हुई अतिवृष्टि, नदी-नालों के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने, शहरी क्षेत्रों में बड़े भू-भागों में जल भराव के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ… pic.twitter.com/ZsC3ob7dVL
">आज देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से भेंट की।
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) September 22, 2023
इस दौरान विगत माह विधानसभा कोटद्वार में लगातार हुई अतिवृष्टि, नदी-नालों के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने, शहरी क्षेत्रों में बड़े भू-भागों में जल भराव के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ… pic.twitter.com/ZsC3ob7dVLआज देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से भेंट की।
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) September 22, 2023
इस दौरान विगत माह विधानसभा कोटद्वार में लगातार हुई अतिवृष्टि, नदी-नालों के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने, शहरी क्षेत्रों में बड़े भू-भागों में जल भराव के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ… pic.twitter.com/ZsC3ob7dVL
दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार नगर निगम के पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने सीएम धामी को बताया कि पिछले महीने प्रदेश के तमाम जिलों में लगातार भारी बारिश, बादल फटने, नदी नालों के जलस्तर बढ़ने के साथ ही मैदानी इलाकों के तमाम क्षेत्रों में जलभराव देखने को मिला. जिसे काफी नुकसान पहुंचा है. जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में पौड़ी जिला भी शामिल है.
ये भी पढ़ेंः सशक्त भू कानून और मूल निवास पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कही ये बात, छात्रों को भी दिए मूल मंत्र
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र इस प्राकृतिक आपदा से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के चलते आपदा जैसे हालात पैदा हुए. जिसके चलते जान माल का भी नुकसान हुआ है. साथ ही कहा कि कोटद्वार में विभागवार क्षतिग्रस्त सार्वजनिक, विभागीय परिसंपत्तियों का आकलन के अनुसार करीब 69 करोड़ 45 लाख रुपए का हुआ है.
वहीं, ऋतु खंडूड़ी ने सीएम धामी से आग्रह किया है कि नुकसान के आकलन के लिए उपजिलाधिकारी की ओर से बनाई गई रिपोर्ट के आधार पर कोटद्वार की जनता के लिए जल्द से जल्द राहत मुहैया कराएं. इसके लिए उन्होंने सीएम धामी से आर्थिक पैकेज देने की मांग की. उन्होंने कहा कि बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में आर्थिक पैकेज मिलेगा तो जल्द ही व्यवस्थाएं पटरी पर लाई जा सकेंगी.