ETV Bharat / state

उत्तराखंड: साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए एडवेंचर टूरिज्म समिट का आयोजन - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म समिट की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में समिट को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए.

Uttarakhand
उत्तराखंड
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:06 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिसे देखते हुए पर्यटन विभाग प्रदेश में साहसिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 20 से 22 मार्च तक जिम कार्बेट नेशनल पार्क रामनगर में उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म समिट का आयोजन करने जा रहा है. जिसकी तैयारियों को लेकर विभाग जोर-शोर से जुटा हुआ है.

मंगलवार को सचिवालय में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने 'फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री' और 'एडवेंचर टुअर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में पर्यटन सचिव जावलकर ने प्रतिनिधियों और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को तय समय से पूरा करने के निर्देश दिये.

पर्यटन सचिव ने कहा कि उत्तराखंड राज्य एडवेंचर के उपकरणों, माउंटेन एक्सेसिरीज, साइकिलिंग एक्सेसिरीज और राफ्टिंग एक्सीसिरीज समेत अन्य का बाजार बनने की योग्यता रखता है. यही कारण है कि देश-विदेश से इच्छुक निवेशकों, उद्यमियों और पर्यटन व्यवसायीयों को स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंडः फिर डराने लगा मौसम, दून में ओलावृष्टि, इन दो दिन रहें संभलकर

पर्यटन सचिव जावलकर ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में साहसिक पर्यटन से संबधित निवेश योग्य प्रोजेक्ट्स के विषय में उद्यमियों को जानकारी दी जाएगी. कॉन्फ्रेंस सेशन में इस क्षेत्र के गणमान्य वक्ता निवेशकों को इस क्षेत्र की संभावनाओं के विषय में बताएंगे. इस आयोजन में साहसिक पर्यटन के स्थानीय स्टेक होल्डर्स को भी आमंत्रित किया जायेगा. इसके साथ ही ऋषिकेश, भीमताल, रामनगर, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में साहसिक पर्यटन गंतव्यों स्टेक होल्डर्स और राज्य के टुअर ऑपरेटर्स इससे मुख्य रूप से लाभाविंत होंगे. राज्य सरकार का उद्देश्य साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में अवस्थापना विकास करते हुए स्थानीय युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है.

देहरादून: उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिसे देखते हुए पर्यटन विभाग प्रदेश में साहसिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 20 से 22 मार्च तक जिम कार्बेट नेशनल पार्क रामनगर में उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म समिट का आयोजन करने जा रहा है. जिसकी तैयारियों को लेकर विभाग जोर-शोर से जुटा हुआ है.

मंगलवार को सचिवालय में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने 'फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री' और 'एडवेंचर टुअर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में पर्यटन सचिव जावलकर ने प्रतिनिधियों और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को तय समय से पूरा करने के निर्देश दिये.

पर्यटन सचिव ने कहा कि उत्तराखंड राज्य एडवेंचर के उपकरणों, माउंटेन एक्सेसिरीज, साइकिलिंग एक्सेसिरीज और राफ्टिंग एक्सीसिरीज समेत अन्य का बाजार बनने की योग्यता रखता है. यही कारण है कि देश-विदेश से इच्छुक निवेशकों, उद्यमियों और पर्यटन व्यवसायीयों को स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंडः फिर डराने लगा मौसम, दून में ओलावृष्टि, इन दो दिन रहें संभलकर

पर्यटन सचिव जावलकर ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में साहसिक पर्यटन से संबधित निवेश योग्य प्रोजेक्ट्स के विषय में उद्यमियों को जानकारी दी जाएगी. कॉन्फ्रेंस सेशन में इस क्षेत्र के गणमान्य वक्ता निवेशकों को इस क्षेत्र की संभावनाओं के विषय में बताएंगे. इस आयोजन में साहसिक पर्यटन के स्थानीय स्टेक होल्डर्स को भी आमंत्रित किया जायेगा. इसके साथ ही ऋषिकेश, भीमताल, रामनगर, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में साहसिक पर्यटन गंतव्यों स्टेक होल्डर्स और राज्य के टुअर ऑपरेटर्स इससे मुख्य रूप से लाभाविंत होंगे. राज्य सरकार का उद्देश्य साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में अवस्थापना विकास करते हुए स्थानीय युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.