ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश से बुरा हाल, राज्य की 128 छोटी-बड़ी सड़कें बंद

उत्तराखंड में जारी मॉनसून के बीच छोड़े-बडे़ 128 मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई जा रही है.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 4:41 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून लगातार जारी है. बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में मुश्किलें बढ़ गई हैं. बारिश के कारण आए दिन लैंडस्लाइड या बोल्डर गिरने की जानकारी मिल रही है. इस कारण जगह-जगह मार्ग बंद हो रहे हैं. बुधवार 28 जुलाई सुबह 11:30 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 128 छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बड़े राजमार्ग और छोटे ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 128 सड़कें बंद हैं. हालांकि इन्हें खोलने का काम जारी है.

बंद सड़कों की एक स्थितिः उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग NH-108 धरासू, रतूड़ीसैरा, बंदरकोट, बड़ेथि और नेताला के पास मलबा आने के कारण बंद है. ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग NH-94 खरादी के पास मलबा आने के कारण बंद है. लमगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग साडा के पास 18 जुलाई को बादल फटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था. जहां पर पुल बनाने की कार्रवाई जारी है. इसके अलावा उत्तरकाशी में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

देहरादून में एक मुख्य मार्ग 4 राज्य मार्ग और 18 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. चमोली में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 सिरोबगड़ और घोलतीर के पास मलबा आने से बंद है. इसके अलावा चमोली में 21 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित

बंद सड़कों की एक स्थितिः रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-107 सौड़ी, रामपुर के पास मलबा आने के कारण बंद है. पौड़ी में 23 ग्रामीण सड़कें अलग-अलग जगहों पर बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है. टिहरी में 2 राज्य मार्ग और 8 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है, हालांकि इन्हें खोलने की कार्रवाई जारी है. बागेश्वर में 20 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है.

नैनीताल में राज्य मार्ग भवाली-नैनीताल-टॉकी पंगटू बंद है. इसके अलावा 2 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है. अल्मोड़ा में एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है. उधम सिंह नगर के अंतर्गत कोई भी सड़क अवरुद्ध नहीं है. चंपावत में टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-09 स्वाला और भारतोली के पास भूस्खलन की वजह से बंद है. इसके अलावा 4 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध है. पिथौरागढ़ में 2 बॉर्डर रोड और 7 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून लगातार जारी है. बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में मुश्किलें बढ़ गई हैं. बारिश के कारण आए दिन लैंडस्लाइड या बोल्डर गिरने की जानकारी मिल रही है. इस कारण जगह-जगह मार्ग बंद हो रहे हैं. बुधवार 28 जुलाई सुबह 11:30 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 128 छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बड़े राजमार्ग और छोटे ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 128 सड़कें बंद हैं. हालांकि इन्हें खोलने का काम जारी है.

बंद सड़कों की एक स्थितिः उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग NH-108 धरासू, रतूड़ीसैरा, बंदरकोट, बड़ेथि और नेताला के पास मलबा आने के कारण बंद है. ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग NH-94 खरादी के पास मलबा आने के कारण बंद है. लमगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग साडा के पास 18 जुलाई को बादल फटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था. जहां पर पुल बनाने की कार्रवाई जारी है. इसके अलावा उत्तरकाशी में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

देहरादून में एक मुख्य मार्ग 4 राज्य मार्ग और 18 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. चमोली में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 सिरोबगड़ और घोलतीर के पास मलबा आने से बंद है. इसके अलावा चमोली में 21 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित

बंद सड़कों की एक स्थितिः रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-107 सौड़ी, रामपुर के पास मलबा आने के कारण बंद है. पौड़ी में 23 ग्रामीण सड़कें अलग-अलग जगहों पर बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है. टिहरी में 2 राज्य मार्ग और 8 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है, हालांकि इन्हें खोलने की कार्रवाई जारी है. बागेश्वर में 20 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है.

नैनीताल में राज्य मार्ग भवाली-नैनीताल-टॉकी पंगटू बंद है. इसके अलावा 2 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है. अल्मोड़ा में एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है. उधम सिंह नगर के अंतर्गत कोई भी सड़क अवरुद्ध नहीं है. चंपावत में टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-09 स्वाला और भारतोली के पास भूस्खलन की वजह से बंद है. इसके अलावा 4 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध है. पिथौरागढ़ में 2 बॉर्डर रोड और 7 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.