ETV Bharat / state

निर्देशों का पालन न होने पर आग बबूला हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की लगाई क्लास

देहरादून में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इसी बीच परेड ग्राउंड में लगाए गए घास की गुणवत्ता वाले मामले में निर्देशों का पालन न होने पर संबंधित अधिकारियों की क्लास लगाई और उन्हे समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 7:48 PM IST

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून: जिले में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों की वजह से आम जनता को तमाम दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के अधिकारी मंत्री के निर्देशों का भी पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सुस्त गति से चल रहे कार्यों को लेकर गुरुवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तय समय पर सभी कामों को पूरा करने का आदेश जारी किया. साथ ही सड़क किनारे लगाए गए 24 वाटर एटीएम के इंडिकेशन के संबंध में अगले दो दिन के भीतर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, ताकि राहगीरों को दूर से ही वाटर एटीएम के वहां होने की जानकारी मिल सके.

अधिकारियों से जवाब न मिलने पर भड़के शहरी विकास मंत्री: दरअसल शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 19 जनवरी को स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया था. उस दौरान परेड ग्राउंड में लगाए गए घास की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसके जांच के निर्देश दिए थे. इस निर्देश को 5 महीने का वक्त बीत गया है, इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. बैठक के दौरान मंत्री ने 5 महीने पहले दिए गए निर्देशों की जानकारी मांगी. जिस पर अधिकारियों की ओर से कोई जवाब ना दिए जाने पर मंत्री अधिकारियों पर भड़क गए.
ये भी पढ़ें: धामी कैबिनेट ने निराश्रित पशुओं के लिए बनाई पॉलिसी, 25 हजार पशुओं को मिलेगा चारा और छत

अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द परेड ग्राउंड में लगाए गए खराब क्वालिटी के घास की जांच करें. साथ ही उन्होंने स्मार्ट जल प्रबंधन की ओर से किए गए कार्यों की भी जानकारी ली. जिससे पता चला कि अभी तक 206 ट्यूबवेल लगाए गए हैं और 29 किलोमीटर पर 6,432 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट रोड परियोजना के तहत राजपुर रोड, चकराता रोड, ईसी रोड और हरिद्वार रोड पर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो पाती है. ऐसे में चल रहे कार्यों के दौरान रात में अधिकारी को भी मौके पर तैनात करें, ताकि इसकी मॉनिटरिंग होती रहे.
ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: नई ईको टूरिज्म पॉलिसी को मंजूरी, अब पुरुषों को भी चाइल्ड केयर लीव

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून: जिले में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों की वजह से आम जनता को तमाम दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के अधिकारी मंत्री के निर्देशों का भी पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सुस्त गति से चल रहे कार्यों को लेकर गुरुवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तय समय पर सभी कामों को पूरा करने का आदेश जारी किया. साथ ही सड़क किनारे लगाए गए 24 वाटर एटीएम के इंडिकेशन के संबंध में अगले दो दिन के भीतर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, ताकि राहगीरों को दूर से ही वाटर एटीएम के वहां होने की जानकारी मिल सके.

अधिकारियों से जवाब न मिलने पर भड़के शहरी विकास मंत्री: दरअसल शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 19 जनवरी को स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया था. उस दौरान परेड ग्राउंड में लगाए गए घास की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसके जांच के निर्देश दिए थे. इस निर्देश को 5 महीने का वक्त बीत गया है, इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. बैठक के दौरान मंत्री ने 5 महीने पहले दिए गए निर्देशों की जानकारी मांगी. जिस पर अधिकारियों की ओर से कोई जवाब ना दिए जाने पर मंत्री अधिकारियों पर भड़क गए.
ये भी पढ़ें: धामी कैबिनेट ने निराश्रित पशुओं के लिए बनाई पॉलिसी, 25 हजार पशुओं को मिलेगा चारा और छत

अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द परेड ग्राउंड में लगाए गए खराब क्वालिटी के घास की जांच करें. साथ ही उन्होंने स्मार्ट जल प्रबंधन की ओर से किए गए कार्यों की भी जानकारी ली. जिससे पता चला कि अभी तक 206 ट्यूबवेल लगाए गए हैं और 29 किलोमीटर पर 6,432 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट रोड परियोजना के तहत राजपुर रोड, चकराता रोड, ईसी रोड और हरिद्वार रोड पर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो पाती है. ऐसे में चल रहे कार्यों के दौरान रात में अधिकारी को भी मौके पर तैनात करें, ताकि इसकी मॉनिटरिंग होती रहे.
ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: नई ईको टूरिज्म पॉलिसी को मंजूरी, अब पुरुषों को भी चाइल्ड केयर लीव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.