ETV Bharat / state

Rishikesh News: दारोगा के बेटे ने दिखाई गुंडागर्दी, पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी - मोटर वाहन अधिनियम

ऋषिकेश में यूपी पुलिस के दारोगा के बेटे को रौब दिखाना भारी पड़ गया. जब उसने दारोगा का बेटा होने की धौंस दिखाई तो लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आरोप है कि युवक ने गाली गलौज के साथ ही कई बाइक सवार को टक्कर मारी थी.

Rishikesh Hooliganism
यूपी पुलिस के बेटे ने दिखाया रौब
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 9:44 PM IST

दारोगा के बेटे ने दिखाई गुंडागर्दी.

ऋषिकेशः उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा के बेटे ने ऋषिकेश में खुलेआम गुंडागर्दी दिखाई. यहां अनियंत्रित गति से कार चलाने पर बाइक सवार ने टोका तो दारोगा के बेटे ने गाली गलौज करते हुए पुलिस की धौंस दिखाई. इतना ही नहीं नहीं उसके तीन साथियों (दो युवतियां) ने भी जमकर बदतमीजी की. पुलिस ने कार सवार युवतियों और युवकों को फटकार लगाने के बाद चालान काट छोड़ दिया है.

दरअसल, पूरा मामला मंगलवार की दोपहर एम्स रोड का है. जहां प्रत्यक्षदर्शी मोहित जैन ने बताया कि कोयल घाटी की ओर अनियंत्रित गति से आ रही एक कार कई लोगों से टकराते-टकराते बची. नजारा देख एक बाइक सवार ने युवक को सही तरीके से कार चलाने के लिए टोक दिया. बस यही बात कार चला रहे युवक नागवार गुजरी और उसने बाइक सवार युवक को गालियां देनी शुरू कर दी. कोयल घाटी पहुंचने तक कार सवार ने कई बाइकों को भी टक्कर मारी. पीछा करने के बाद लोगों ने कार सवार को रोक लिया. इतना ही नहीं लोगों से खुद को घिरा देखा तो युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा का बेटा बताकर रौब दिखाया.
ये भी पढ़ेंः Stuntmen bikers का रुड़की की सड़कों पर आतंक, एक्शन की तैयारी में पुलिस

वहीं, युवक ने कार के आगे शीशे के पास अपने पिता की खाकी रंग की टोपी भी रखी हुई थी. यह बात सुनने के बाद लोगों का पारा चढ़ गया. उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस ने भी युवकों की करतूत को देखा तो वो भी हैरत में पड़ गए. इतना ही नहीं दारोगा के बेटे के साथ उसके एक पुरुष और दो महिला दोस्त भी बदतमीजी करने से पीछे नहीं हटे. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस चारों को पकड़कर कोतवाली ले गई.

मामले में किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस ने कार का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर छोड़ दिया है.- विनोद कुमार, उपनिरीक्षक

दारोगा के बेटे ने दिखाई गुंडागर्दी.

ऋषिकेशः उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा के बेटे ने ऋषिकेश में खुलेआम गुंडागर्दी दिखाई. यहां अनियंत्रित गति से कार चलाने पर बाइक सवार ने टोका तो दारोगा के बेटे ने गाली गलौज करते हुए पुलिस की धौंस दिखाई. इतना ही नहीं नहीं उसके तीन साथियों (दो युवतियां) ने भी जमकर बदतमीजी की. पुलिस ने कार सवार युवतियों और युवकों को फटकार लगाने के बाद चालान काट छोड़ दिया है.

दरअसल, पूरा मामला मंगलवार की दोपहर एम्स रोड का है. जहां प्रत्यक्षदर्शी मोहित जैन ने बताया कि कोयल घाटी की ओर अनियंत्रित गति से आ रही एक कार कई लोगों से टकराते-टकराते बची. नजारा देख एक बाइक सवार ने युवक को सही तरीके से कार चलाने के लिए टोक दिया. बस यही बात कार चला रहे युवक नागवार गुजरी और उसने बाइक सवार युवक को गालियां देनी शुरू कर दी. कोयल घाटी पहुंचने तक कार सवार ने कई बाइकों को भी टक्कर मारी. पीछा करने के बाद लोगों ने कार सवार को रोक लिया. इतना ही नहीं लोगों से खुद को घिरा देखा तो युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा का बेटा बताकर रौब दिखाया.
ये भी पढ़ेंः Stuntmen bikers का रुड़की की सड़कों पर आतंक, एक्शन की तैयारी में पुलिस

वहीं, युवक ने कार के आगे शीशे के पास अपने पिता की खाकी रंग की टोपी भी रखी हुई थी. यह बात सुनने के बाद लोगों का पारा चढ़ गया. उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस ने भी युवकों की करतूत को देखा तो वो भी हैरत में पड़ गए. इतना ही नहीं दारोगा के बेटे के साथ उसके एक पुरुष और दो महिला दोस्त भी बदतमीजी करने से पीछे नहीं हटे. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस चारों को पकड़कर कोतवाली ले गई.

मामले में किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस ने कार का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर छोड़ दिया है.- विनोद कुमार, उपनिरीक्षक

Last Updated : Feb 28, 2023, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.