देहरादून: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजी पर पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. पीड़ित पत्नी की शिकायत पर आज देहरादून डालनवाला सर्कल ऑफिसर ने आरोपित डीजी को तलब कर मामले में पूछताछ की.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस मुख्यालय में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट को लेकर शिकायती पत्र दिया था. जिसके बाद शिकायत पत्र हस्तांतरित कर देहरादून एसएसपी को भेजा गया था.
डालनवाला सर्कल ऑफिसर विवेक सिंह ने सोमवार आरोपित उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजी से उनके पक्ष के बारे में पूछताछ की. डालनवाला सीओ के मुताबिक इस मामले में आरोपी पक्ष के बयान दर्ज कर आगे जांच पड़ताल की जाएगी.
पढ़ें- लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक
साल 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस के होमगार्ड डीजी पद से रिटायर होने के बाद वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में रह रहे हैं.