देहरादून: 39वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच खेला गया. मुकाबले में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली को 75 रन से हराकर मुकाबला जीता. देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में यह मुकाबला खेला गया. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अब फाइनल खेलेगा.
ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. 50 ओवर के मैच में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी की. उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में 322 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली की टीम 247 पर ही पवेलियन लौट गई. इस तरह से मुकाबला उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने पक्ष में किया. टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फाइनल मैच खेलेगी.
देहरादून में चल रहे इस टूर्नामेंट में टाटा आईपीएल 2023 के दो बड़े हीटर भी खेल रहे हैं. देहरादून में चल रहे ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप में कोलकाता नाइट राइडर्स के हीटर रिंकू सिंह जिन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक मैच में 5 गेंद पर 5 छक्के मारकर टीम को जिताया था. जबकि राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाकर पंजाब को मुसीबत में डाल दिया था, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेल रहे हैं. मैच में ध्रुव जुरेल 145 रन की बड़ी पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे जबकि रिंकू सिंह केवल 2 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ेंः खुद मलाई काट उत्तराखंड सरकार को चूना लगा रही हैं एविएशन कंपनियां, 70 करोड़ के नुकसान का अंदेशा