ETV Bharat / state

दून की जूडो खिलाड़ी उन्नति शर्मा का लेबनान में कमाल, एशिया चैंपियनशिप 2021 में जीता सिल्वर मेडल - Asia Judo Championships 2021 in Lebanon

देहरादून की उन्नति शर्मा ने एशिया जूडो चैंपियनशिप 2021 में कमाल किया है. उन्नति ने लेबनान में सिल्वर मेडल जीता है.

unnati-sharma-of-dehradun-won-silver-medal-in-asia-judo-championship-2021
लेबनान में दून की उन्नति शर्मा का कमाल
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:40 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून की रहने वाली उन्नति (Unnati Sharma) ने एशिया जूडो चैंपियनशिप 2021 (Asia Judo Championship 2021) में कमाल किया है. उन्नति ने एशिया जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्नति इससे पहले 2018 कॉमनवेल्थ (Commonwealth) में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

देहरादून डिफेंस कॉलोनी निवासी उन्नति शर्मा (Unnati Sharma) ने एक बार फिर एशिया जूडो चैंपियनशिप 2021 लेबनान में भारत के लिए जूडो में सिल्वर मेडल लाकर उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का भी नाम गौरवान्वित किया है. देहरादून की उन्नति शर्मा जूडो में पहले भी कई मेडल जीत चुकी हैं. जिसमें मुख्य तौर पर वर्ष 2018 में एशियन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था.

पढें- औली में सीजन की पहली बर्फबारी, देवभूमि की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की खूबसूरत सफेद चादर

बचपन से जूडो खेलती हैं उन्नति: जूडो चैंपियन उन्नति शर्मा के पिताजी पूर्व फौजी विशेष शर्मा ने बताया कि उन्नति बचपन से ही जूडो के प्रति समर्पित रही हैं. जिसके कारण आज वह निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर मेडल पर मेडल ला रही हैं. उन्होंने बताया उन्नति वर्तमान में जेएसडब्ल्यू कॉलेज कर्नाटक में जूडो का प्रशिक्षण ले रही हैं

देहरादून: राजधानी देहरादून की रहने वाली उन्नति (Unnati Sharma) ने एशिया जूडो चैंपियनशिप 2021 (Asia Judo Championship 2021) में कमाल किया है. उन्नति ने एशिया जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्नति इससे पहले 2018 कॉमनवेल्थ (Commonwealth) में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

देहरादून डिफेंस कॉलोनी निवासी उन्नति शर्मा (Unnati Sharma) ने एक बार फिर एशिया जूडो चैंपियनशिप 2021 लेबनान में भारत के लिए जूडो में सिल्वर मेडल लाकर उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का भी नाम गौरवान्वित किया है. देहरादून की उन्नति शर्मा जूडो में पहले भी कई मेडल जीत चुकी हैं. जिसमें मुख्य तौर पर वर्ष 2018 में एशियन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था.

पढें- औली में सीजन की पहली बर्फबारी, देवभूमि की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की खूबसूरत सफेद चादर

बचपन से जूडो खेलती हैं उन्नति: जूडो चैंपियन उन्नति शर्मा के पिताजी पूर्व फौजी विशेष शर्मा ने बताया कि उन्नति बचपन से ही जूडो के प्रति समर्पित रही हैं. जिसके कारण आज वह निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर मेडल पर मेडल ला रही हैं. उन्होंने बताया उन्नति वर्तमान में जेएसडब्ल्यू कॉलेज कर्नाटक में जूडो का प्रशिक्षण ले रही हैं

For All Latest Updates

TAGGED:

Judo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.