ETV Bharat / state

मसूरी के जंगल से मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस - मसूरी पुलिस जांच में जुटी

मसूरी के जंगल में एक अधजला अज्ञाक शव बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मसूरी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

mussoorie
जंगल से मिला अज्ञात शव
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 7:12 PM IST

मसूरी: क्यारकुली भट्टा गांव के पास के जंगल में एक अधेड़ अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में पड़े शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मसूरी और आसपास के थानों में गुमशुदा व्यक्ति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जंगल से मिला अज्ञात शव

सीईओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि जंगल में मिले पुरुष का शव पूरी तरीके से नष्ट हो चुका है. प्रथम दृष्टया में अज्ञात व्यक्ति की मौत 2 से 3 महीने पहले हुई होगी. उन्होंने बताया कि शव का निचले वाला हिस्सा जला हुआ है साथ ही उसके हाथ भी जले हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति द्वारा नशा किया गया होगा. क्योंकि, घटनास्थल के आसपास भांग की खेती है. हो सकता है वह ठंड से बचने के लिए उसने आग जलाई हो और जलकर उसकी मौत हो गई हो.

पुलिस ने बताया कि शव के पास से कुछ कपड़े बरामद हुए हैं. जो हल्के रूप में जले हुए हैं उन्होंने कहा कि शव के पास से एक पर्स और टेलीफोन बरामद हुआ है. जिसमें पर्स में से टेलीफोन नंबर मिला है, लेकिन नंबर मिलाने पर वह बंद आ रहा है. वहीं, मोबाइल में सिम नहीं है. ऐसे में मोबाइल के आईएमईआई नंबर से हुई फोन कॉल की जांच की जा रही है. जल्द ही मृतक की शिनाख्त कर ली जाएगी.

ये भी पढ़े: सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

मसूरी ग्राम प्रधान राकेश रावत ने बताया कि उनके गांव के आसपास के जंगलों में हर दूसरे महीने शव बरामद होते हैं. जिससे गांव और आसपास दहशत का माहौल है. उन्होंने पुलिस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

मसूरी: क्यारकुली भट्टा गांव के पास के जंगल में एक अधेड़ अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में पड़े शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मसूरी और आसपास के थानों में गुमशुदा व्यक्ति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जंगल से मिला अज्ञात शव

सीईओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि जंगल में मिले पुरुष का शव पूरी तरीके से नष्ट हो चुका है. प्रथम दृष्टया में अज्ञात व्यक्ति की मौत 2 से 3 महीने पहले हुई होगी. उन्होंने बताया कि शव का निचले वाला हिस्सा जला हुआ है साथ ही उसके हाथ भी जले हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति द्वारा नशा किया गया होगा. क्योंकि, घटनास्थल के आसपास भांग की खेती है. हो सकता है वह ठंड से बचने के लिए उसने आग जलाई हो और जलकर उसकी मौत हो गई हो.

पुलिस ने बताया कि शव के पास से कुछ कपड़े बरामद हुए हैं. जो हल्के रूप में जले हुए हैं उन्होंने कहा कि शव के पास से एक पर्स और टेलीफोन बरामद हुआ है. जिसमें पर्स में से टेलीफोन नंबर मिला है, लेकिन नंबर मिलाने पर वह बंद आ रहा है. वहीं, मोबाइल में सिम नहीं है. ऐसे में मोबाइल के आईएमईआई नंबर से हुई फोन कॉल की जांच की जा रही है. जल्द ही मृतक की शिनाख्त कर ली जाएगी.

ये भी पढ़े: सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

मसूरी ग्राम प्रधान राकेश रावत ने बताया कि उनके गांव के आसपास के जंगलों में हर दूसरे महीने शव बरामद होते हैं. जिससे गांव और आसपास दहशत का माहौल है. उन्होंने पुलिस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.