देहरादून: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक को आप जल्द ही बड़े रुपहले पर्द पर अभिनय करते देख सकते हैं. खबरों की माने तो तो आरुषि 'तारिणी' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. आरुषि निशंक कथक नृत्यांगना भी और म्यूजिक एलबम भी कर चुकी हैं. आरुषि निशंक महिला अधिकारों के लिए काम करने के साथ ही सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं.
मेक इन इंडिया के तहत बने इस तारिणी नौका में सवार होकर इन छह महिला अफसरों ने इस साहसिक अभियान इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज कर लिया. प्रधानमंत्री ने भी इस अभियान की खूब सराहना की थी. इन्हीं छह महिला नेवी अफसरों पर आधारित फिल्म 'तारिणी' जल्द ही बनने जा रही है. कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक इसी फिल्म से फिल्म जगत में पर्दापण करने जा रही हैं. वह नारी सशक्तिकरण, सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ा उदासीन भ्रमणशील जमात टांडा महतोली पहुंची, हुआ भव्य स्वागत
बताया जा रहा है कि आरुषि निशंक फिल्म 'तारिणी' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. दरअसल 'तारिणी' समुद्र के सफर पर निकली छह जाबांज महिला अफसरों पर आधारित फिल्म है. छह अफसरों में से एक किरदार आरुषि निभाएंगी. बता दे कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी वर्तिका जोशी के नेतृत्व में 19 सितंबर 2017 को प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, एस विजया, एश्वर्य और पायल गुप्ता ने भारतीय नौ सेना की सेलिंग नौका आइएनएस तारिणी पर अपना सफर गोवा से शुरू किया था. 19 मई 2018 को वे 21,600 नॉटकिल माइल्स की दूरी तय करके वे वापस आई थीं. इस अभियान को पूरा करने में 254 दिन का समय लगा था. अभियान के दौरान टीम ने तीन महासागर, चार महाद्वीप और पांच देशों का सफर पूरा किया था. तारिणी' में गीतकार प्रसून जोशी भी इस फिल्म से जुड़े हैं. फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी 'उरी' फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर कर सकते हैं.