देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर गहनता से चर्चा की गई. इस मौके पर खासतौर से जॉलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार पर बात हुई.
बता दें, सीएम त्रिवेंद्र ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप खरोला ने मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार सहित जॉलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार देने पर चर्चा की गई. साथ ही प्रदेश में हेली पोर्ट के निर्माण आदि से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर भी बात हुई.
-
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव श्री प्रदीप खरोला जी ने भेंट की। उन्होंने प्रदेश में हवाई सेवाओं एवं जाॅलीग्रांट व पंतनगर एयरपोर्ट का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार करने के साथ ही हेलीपोर्ट के निर्माण आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की। pic.twitter.com/v9MVxSnD2y
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव श्री प्रदीप खरोला जी ने भेंट की। उन्होंने प्रदेश में हवाई सेवाओं एवं जाॅलीग्रांट व पंतनगर एयरपोर्ट का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार करने के साथ ही हेलीपोर्ट के निर्माण आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की। pic.twitter.com/v9MVxSnD2y
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 10, 2020केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव श्री प्रदीप खरोला जी ने भेंट की। उन्होंने प्रदेश में हवाई सेवाओं एवं जाॅलीग्रांट व पंतनगर एयरपोर्ट का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार करने के साथ ही हेलीपोर्ट के निर्माण आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की। pic.twitter.com/v9MVxSnD2y
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 10, 2020
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार हेतु आवश्यक भूमि की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सैद्धान्तिक निर्णय ले लिया गया है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जॉलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार एवं इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किये जाने बाद वहां पर हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग की भी व्यवस्था हो सकती है.
उन्होंने कहा कि जॉलीग्रांट हवाई के विस्तार से राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं, सीमान्त क्षेत्र होने के नाते सामरिक दृष्टि से भी इस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे को भी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाये जाने की दिशा में भी राज्य सरकार द्वारा प्रभावी पहल की गई है, इसके लिए आवश्यक भूमि की भी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है. यहां से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सेवा के संचालन में मदद मिलेगी.
पढ़ें- सीएम ने युवा उद्यमियों से किया संवाद, कहा- प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के दृष्टिगत राज्य में हवाई सेवाओं की नितान्त आवश्यकता बनी रहती है. इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कार्ययोजना भी तैयार की गई है. वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव खरोला ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार में आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि जॉलीग्रांट हवाई अड्डे का विस्तारीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रथम चरण में लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है.