देहरादून: सूबे में भर्ती घोटालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है, जिससे युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. आज देहरादून में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा. युवा लगातार हो रहे भर्ती घोटालों को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोशित हैं. प्रदर्शनकारी आगामी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, आक्रोशित युवा राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाली सड़क पर जाम लगाकर धरने पर बैठ गए हैं.
बीती रात भी बेरोजगार युवा गांधी पार्क के बाहर धरने पर बैठे थे. जिन्हें पुलिस ने देर रात बलपूर्वक उठा लिया था. जिसके बाद बेरोजगारों का गुस्सा और बढ़ गया है. कल तक सैकड़ों युवा धरना दे रहे थे, लेकिन आज हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर गए हैं. प्रदर्शनकारियों की संख्या को देख पुलिसकर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं, ताकि कोई अनहोनी न हो. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हो रही है.
सड़क से हटने को तैयार नहीं युवा, माहौल तनावपूर्णः बेरोजगार युवा भर्ती परीक्षाओं को फिलहाल नहीं कराने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक परीक्षाएं आयोजित नहीं करानी चाहिए. मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हजारों की संख्या में गांधी पार्क के सामने पहुंचे प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल, देहरादून की सिटी मजिस्ट्रेट भी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंची हैं. युवाओं का कहना है कि भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराई जाए. परीक्षाओं को घोटालों से बचाने के लिए मजबूत और निष्पक्ष निगरानी तंत्र बनाया जाए. ताकि भर्ती घोटालों की दोबारा पुनरावृत्ति न हो सके.
बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने का भी आरोपः युवाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बीती रात जिस तरीके से पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे युवाओं को जबरन उठा दिया, इसका सभी बेरोजगार घोर विरोध करते हैं. फिलहाल, प्रदर्शनकारी एश्ले हॉल चौक तक पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन के बनाने के बावजूद सड़क जाम करके अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने अहिंसात्मक तरीके से सत्याग्रह कर रहे युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किए जाने का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः Paper Leak Protest: देहरादून में सर्द रात में गर्माया माहौल, बेरोजगारों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की
हल्द्वानी में भी प्रदर्शन: हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सरकारी भर्तियों में आवेदन करने वाले सैकड़ों युवा विरोध प्रदर्शन में उतर आए. आक्रोशित युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सीबीआई जांच की मांग की. युवाओं का साफ कहना है कि जब वह एक भर्ती का पेपर देते हैं तो वह लीक हो जाता है. फिर दूसरे की आस में तैयारी करते हैं तो वह भी लीक हो जाता है. ऐसे में युवाओं के भविष्य का क्या होगा. यह सरकार को बताना चाहिए. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि वह पहाड़ के दूरदराज इलाकों से यहां आकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें पता चलता है कि एक के बाद एक सभी पेपर लीक हो रहे हैं तो ऐसे में इन सभी मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए.