ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी के तहत दून में लगेंगे और CCTV कैमरे, मॉनिटरिंग के लिए बढ़ेगा स्टाफ

स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि दून शहर में और कैमरे लगाने के साथ मॉनिटरिंग स्टाफ बढ़ाया जाएगा.

CEO Dr. R Rajesh Kumar
CEO Dr. R Rajesh Kumar
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 5:09 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी के सीईओ बनने के बाद डॉ. आर राजेश कुमार शहर में चल रहे स्मार्ट द्वारा कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. आज मंगलवार को भी डॉ. आर राजेश कुमार स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. पहले उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने कहा कि शहर में प्रमुख स्थानों, सड़कों, मोहल्लों में और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी मॉनिटिरिंग के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसके लिए सीईओ ने स्टाफ बढ़ाने के लिए भी कहा है. सीईओ ने नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण मॉनिटिरिंग में समस्या पैदा न हो, इसके लिए दूरसंचार कंपनियों से समन्वय स्थापित करने के लिए कहा है, जिससे शहर के सभी चैराहों, मुख्य सड़कों, प्रमुख स्थानों को ई-चालान व्यवस्था से जोड़ा जा सके.

बता दें, वर्तमान समय में शहर के 129 स्थानों पर पर स्मार्ट सिटी के कैमरों द्वारा नजर रखते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसमें 49 स्थानों पर ई चालन की व्यवस्था बनाई गई है. इसमें मुख्यतः यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने, यातायात सिग्नल तोड़ने, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही स्थानों को भी ई-चालान प्रक्रिया से जोड़ने की प्रक्रिया गतिमान है.

सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि लगाये गये कैमरों से शहर की प्रत्येक गतिविधि को मॉनिटिर किया जाए. साथ ही शहर में गंदगी फैलाने, खुले स्थानों पर कूड़ा डालने वालों पर भी नजर रखी जाए. निगरानी के दौरान कूड़ा फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के लिए नगर निगम को सूचना दी जाए. साथ ही शहर के कई स्थानों पर पेड़ बड़े होने से मॉनिटरिंग में दिक्कत आ रही है, जिस पर ऐसे स्थानों को चिह्नित करते हुए पेड़ों की लोपिंग के लिए प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्रियों से मिलने दिल्ली चले CM धामी, लाएंगे प्रदेश के लिए सौगात

इसके आलावा स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और प्रगति बढ़ाने को कहा. साथ ही निर्माण कार्यों के लिए खोदी गई सड़कों का तेजी के साथ समतलीकरण और गड्डामुक्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है, जिससे जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न तो.

देहरादून: स्मार्ट सिटी के सीईओ बनने के बाद डॉ. आर राजेश कुमार शहर में चल रहे स्मार्ट द्वारा कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. आज मंगलवार को भी डॉ. आर राजेश कुमार स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. पहले उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने कहा कि शहर में प्रमुख स्थानों, सड़कों, मोहल्लों में और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी मॉनिटिरिंग के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसके लिए सीईओ ने स्टाफ बढ़ाने के लिए भी कहा है. सीईओ ने नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण मॉनिटिरिंग में समस्या पैदा न हो, इसके लिए दूरसंचार कंपनियों से समन्वय स्थापित करने के लिए कहा है, जिससे शहर के सभी चैराहों, मुख्य सड़कों, प्रमुख स्थानों को ई-चालान व्यवस्था से जोड़ा जा सके.

बता दें, वर्तमान समय में शहर के 129 स्थानों पर पर स्मार्ट सिटी के कैमरों द्वारा नजर रखते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसमें 49 स्थानों पर ई चालन की व्यवस्था बनाई गई है. इसमें मुख्यतः यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने, यातायात सिग्नल तोड़ने, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही स्थानों को भी ई-चालान प्रक्रिया से जोड़ने की प्रक्रिया गतिमान है.

सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि लगाये गये कैमरों से शहर की प्रत्येक गतिविधि को मॉनिटिर किया जाए. साथ ही शहर में गंदगी फैलाने, खुले स्थानों पर कूड़ा डालने वालों पर भी नजर रखी जाए. निगरानी के दौरान कूड़ा फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के लिए नगर निगम को सूचना दी जाए. साथ ही शहर के कई स्थानों पर पेड़ बड़े होने से मॉनिटरिंग में दिक्कत आ रही है, जिस पर ऐसे स्थानों को चिह्नित करते हुए पेड़ों की लोपिंग के लिए प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्रियों से मिलने दिल्ली चले CM धामी, लाएंगे प्रदेश के लिए सौगात

इसके आलावा स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और प्रगति बढ़ाने को कहा. साथ ही निर्माण कार्यों के लिए खोदी गई सड़कों का तेजी के साथ समतलीकरण और गड्डामुक्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है, जिससे जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न तो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.