देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 513 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. आयोग ने समूह 'ग' के तहत राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के 366 पदों के साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 147 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. ऐसे में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उत्तराखंड के बेरोजगार युवा इन पदों के लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों को OTR भरना अनिवार्य
आयोग की ओर से यह पहले ही स्पष्ट किया गया है कि किसी भी आवेदन पत्र को भरने से पहले अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) भरना अनिवार्य है. इसके बाद ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेगें. ओटीआर भरे जाने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में आसानी होगी. हालांकि, आवेदन पत्र भरने के लिए अब कॉमन सर्विस सेंटर (CHC) को भी अधिकृत कर दिया गया है, जो अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं ओटीआर भरने में सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ेंः रिक्तियां भरने वाला आयोग खुद है 'खाली', सरकार से ढांचा संशोधन की मांग
आयोग की इस वेबसाइट पर करें आवेदन
सामान्य/ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये, साथ ही एससी/एसटी/दिव्यांग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है. इसके साथ ही लेखपाल पदों के लिए आयुसीमा 21-35 वर्ष और पटवारी के पदों के लिए आयुसीमा 21-28 वर्ष रखी गई है. इसके साथ ही चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा शामिल होंगे. ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो आयोग की वेबसाइट www.sss.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि
- आयोग की ओर से 17 जून को विज्ञापन जारी किया गया है.
- 22 जून से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
- 5 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है.
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त रखी गई है.
- नवंबर 2021 में लिखित परीक्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः परीक्षा फॉर्म में गलती होने पर घबराएं नहीं, UKSSSC देने जा रहा त्रुटि सुधारने का विकल्प
आयोग ने शुरू किया अभिलेख सत्यापन
इसके साथ ही आयोग की ओर से विभिन्न पदों की पूर्व में जारी श्रेष्टता सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के स्थगित किए गए अभिलेख सत्यापन को फिर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू किया जाएगा. जिसमें कनिष्ठ अभियंता (सिविल), सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 पशुधन प्रसार अधिकारी, निरीक्षक रेशम, कनिष्ठ अभियंता और अन्य छूटे गए पद कोड़ों का अभिलेख सत्यापन फिर से शुरू किया जाना है. ऐसे में अभ्यर्थी अभिलेख सत्यापन की तिथि को अपने समस्त मूल अभिलेखों के साथ आयोग कार्यालय में सुबह 9.30 बजे से अभिलेख सत्यापन करा सकते हैं.