देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने महाधिवक्ता कार्यालय के तहत समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया है. जिसके तहत समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2021 के रिक्त 17 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी के लिए कुल 12 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. साथ ही सहायक समीक्षा अधिकारी के 5 पदों पर भर्ती की जानी है. इस पदों पर भर्ती के लिए 21 से 42 उम्र के ही लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस आवेदन के लिए जनरल/ओबोसी/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/पूर्व सैनिक अभ्यर्थी के लिए के लिए 176.55 रुपया, उत्तराखंड एससी/एसटी के लिए 86.55 रुपया और ईडब्लूएस के लिए 26.55 रुपया शुल्क रखा गया है.
पढ़ें: 16 अगस्त को पुलिस ग्रेड-पे को लेकर अहम बैठक, मसला हल होनी की उम्मीद
इसके अतिरिक्त महाधिवक्ता कार्यालय के अंतर्गत समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2021 के लिए जारी विज्ञापन के सापेक्ष अत्याधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने की दशा में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, श्रीनगर में कराया जाना प्रस्तावित है.