ETV Bharat / state

सीएम के विधानसभा क्षेत्र में यूकेडी ने ठोकी ताल, सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:59 PM IST

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर त्रिवेंद्र सरकार की कमियों का गिनाने का काम भी किया.

doiwala news
उत्तराखंड क्रांति दल

डोईवाला: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही राजनीतिक पार्टियों ने गतिविधियां तेज कर दी है. लिहाजा, अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए राजनीतिक पार्टियां मैदान में कूदती नजर आ रही है. वीवीआईपी विधानसभा डोईवाला से कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. मौजूदा समय में यह सीएम त्रिवेंद्र का विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में उत्तराखंड में अपना अस्तिव बचाने के लिए यूकेडी ने यहीं से जनता के मुद्दे उठाकर बीजेपी सरकार को चुनौती दी है.

उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला विधानसभा से ठोकी ताल.

डोईवाला में गुरुवार को उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने प्रेस वार्ता की और बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. आगामी चुनाव में यूकेडी से डोईवाला में ताल ठोकने वाले शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा है और इस विधानसभा को आदर्श विधानसभा होना चाहिए था, लेकिन यहां तो पहाड़ी इलाकों में सड़कें तक ही नहीं है, जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार अपने चहेतों को खनन के पट्टे बांट कर अवैध खनन करवा रही है.

ये भी पढ़ेंः गंगा स्कैप चैनल मामले 'आप' के तेवर तल्ख, 16 अक्टूबर को प्रदेशभर में आंदोलन

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि 4 दिन पहले एक श्रमिक की मौत खनन कार्य करते हुए हो गई थी, लेकिन सरकार ने परिवार की कोई मदद नहीं की. जबकि, उत्तराखंड क्रांति दल ने कुछ धनराशि देकर परिवार की मदद करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देने का वक्त आ गया है. जिसका जवाब अब जनता देगी.

डोईवाला: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही राजनीतिक पार्टियों ने गतिविधियां तेज कर दी है. लिहाजा, अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए राजनीतिक पार्टियां मैदान में कूदती नजर आ रही है. वीवीआईपी विधानसभा डोईवाला से कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. मौजूदा समय में यह सीएम त्रिवेंद्र का विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में उत्तराखंड में अपना अस्तिव बचाने के लिए यूकेडी ने यहीं से जनता के मुद्दे उठाकर बीजेपी सरकार को चुनौती दी है.

उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला विधानसभा से ठोकी ताल.

डोईवाला में गुरुवार को उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने प्रेस वार्ता की और बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. आगामी चुनाव में यूकेडी से डोईवाला में ताल ठोकने वाले शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा है और इस विधानसभा को आदर्श विधानसभा होना चाहिए था, लेकिन यहां तो पहाड़ी इलाकों में सड़कें तक ही नहीं है, जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार अपने चहेतों को खनन के पट्टे बांट कर अवैध खनन करवा रही है.

ये भी पढ़ेंः गंगा स्कैप चैनल मामले 'आप' के तेवर तल्ख, 16 अक्टूबर को प्रदेशभर में आंदोलन

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि 4 दिन पहले एक श्रमिक की मौत खनन कार्य करते हुए हो गई थी, लेकिन सरकार ने परिवार की कोई मदद नहीं की. जबकि, उत्तराखंड क्रांति दल ने कुछ धनराशि देकर परिवार की मदद करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देने का वक्त आ गया है. जिसका जवाब अब जनता देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.