विकासनगर: जनपद में लगातार पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में जनपद के दूरस्थ क्षेत्र थाना त्यूणी पुलिस चेकिंग ने दौरान सरनाल पानी से एक नशा तस्कर को आधा किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
त्यूणी थाना प्रभारी आशीष ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को आधा किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. बरामद अफीम की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त वीर सिंह (52वर्ष) हाल ही में ग्राम रायगी सरनाल पानी थाना त्यूणी में रह रहा है. जो मूल रूप से नेपाल का निवासी है. इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें- मरीज को डंडी-कंडी पर लाद 5 किमी पैदल चलकर पहुंचाया हॉस्पिटल, देखें पहाड़ की हालत
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अफीम नेपाल से मंगवाता है, कभी स्वयं भी लाता है. देहरादून एवं त्यूणी क्षेत्र में अफीम अच्छे दाम मिल जाने के कारण व अफीम को क्षेत्र में बेचता है. जो उससे ट्रक ड्राइवर व अन्य लोग खरीद लेते हैं. वहीं, आज भी वह अफीम बेचने के लिए लिये सरनाल पानी आया था, इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.