ETV Bharat / state

हरीश रावत पर कांग्रेस हाईकमान ने फिर जताया भरोसा, CWC में उत्तराखंड के इन दो नेताओं को मिली जगह - उत्तराखंड न्यूज

Congress Working Committee कांग्रेस हाईकमान ने फिर से हरीश रावत पर भरोसा जताया है. नई कांग्रेस कार्य समिति (congress working committee CWC) में उत्तराखंड से हरीश रावत और गणेश गोदियाल को जगह मिली है. हरीश रावत को जहां स्थायी आमंत्रित सदस्य के तौर शामिल किया गया हो तो वहीं अध्यक्ष गणेश गोदियाल को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 2:22 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई कांग्रेस कार्य समिति (congress working committee CWC) का गठन किया है. जिसकी लिस्ट भी रविवार 20 अगस्त को जारी की गई है. मल्लिकार्जुन खड़गे की इस कमेटी में उत्तराखंड के दो बड़े नेताओं को जगह मिली है.

मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में उत्तराखंड के पहले बड़े नेता के तौर पर सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत को शामिल किया गया है. वहीं दूसरे नेता के तौर पर उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को जगह दी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्थायी आमंत्रित सदस्य को तौर पर नामित किया गया है, जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
पढ़ें- CM धामी के दिल्ली दौरे से उत्तराखंड का सियासी माहौल गरम, 2 महीनों में 6 बार जा चुके राष्ट्रीय राजधानी

मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कद पार्टी में पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है. बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड कांग्रेस के ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और देहरादून जिले की चकराता विधानसभा सीट से विधायक प्रीतम सिंह को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. इस जिम्मेदारी के बाद माना जा रहा है कि प्रीतम सिंह को भी कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर एंट्री मिल गई है.

congress working committee यानी CWC में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी के साथ कुल 39 सदस्यों को शामिल किया गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस टीम में आनंद शर्मा और शाशि थरूर समेत जी-23 के कई नेताओं की जगह दी है, जो कांग्रेस से काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे.
पढ़ें- Haldwani RERA Protest: प्राधिकरण और रेरा एक्ट के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, महापंचायत का ऐलान

इस टीम के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे आगामी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति तय करेंगे.

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई कांग्रेस कार्य समिति (congress working committee CWC) का गठन किया है. जिसकी लिस्ट भी रविवार 20 अगस्त को जारी की गई है. मल्लिकार्जुन खड़गे की इस कमेटी में उत्तराखंड के दो बड़े नेताओं को जगह मिली है.

मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में उत्तराखंड के पहले बड़े नेता के तौर पर सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत को शामिल किया गया है. वहीं दूसरे नेता के तौर पर उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को जगह दी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्थायी आमंत्रित सदस्य को तौर पर नामित किया गया है, जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
पढ़ें- CM धामी के दिल्ली दौरे से उत्तराखंड का सियासी माहौल गरम, 2 महीनों में 6 बार जा चुके राष्ट्रीय राजधानी

मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कद पार्टी में पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है. बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड कांग्रेस के ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और देहरादून जिले की चकराता विधानसभा सीट से विधायक प्रीतम सिंह को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. इस जिम्मेदारी के बाद माना जा रहा है कि प्रीतम सिंह को भी कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर एंट्री मिल गई है.

congress working committee यानी CWC में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी के साथ कुल 39 सदस्यों को शामिल किया गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस टीम में आनंद शर्मा और शाशि थरूर समेत जी-23 के कई नेताओं की जगह दी है, जो कांग्रेस से काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे.
पढ़ें- Haldwani RERA Protest: प्राधिकरण और रेरा एक्ट के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, महापंचायत का ऐलान

इस टीम के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे आगामी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति तय करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.