देहरादून: कोरोना काल के बाद देशभर के स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षाएं हो रही है, जिसकी तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर इस वर्ष 1 अप्रैल को देशभर के करीब 40 छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. जिसके लिए देहरादून और रुड़की से छात्रों का चयन हुआ है. ये छात्र 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सीधा संवाद करेंगे. चयन के बाद छात्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
1 अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 40 छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सीधा संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए देहरादून के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी की 12 वीं की छात्रा संजीती चौहान और रुड़की के आर्मी पब्लिक स्कूल नम्बर-1 के 11 वीं कक्षा के छात्र विश्वजीत का चयन हुआ है.
पढ़ें- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, MBBS छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं से उनके परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए सीधी बात करेंगे. उसके बाद कार्यक्रम में एक ओपन सेशन भी रखा जाएगा. जिसमें छात्र/छात्राएं प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछ सकेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर संजीती चौहान और विश्वजीत के चयन के बाद अभिभावक और स्कूल प्रबंधन काफी उत्साहित हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि यह उनके जीवन के लिए एक अलग ही अनुभव होगा, जब वह सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछेंगे.
पढ़ें- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से हड़कंप, सिर मुंडवाए छात्रों की कथित परेड का Video Viral