देहरादून: प्रदेश में अभी मॉनसून आया भी नहीं, लेकिन उसका असर पहले ही दिखना शुरू हो गया है. रविवार को देहरादून के मोहकमपुर स्थित गढ़ निवास में एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि घटना के वक्त परिवार के सभी लोग घर से बाहर थे, जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
मोहकमपुर स्थित गढ़ निवास के रहने वाले उमा सिंह का मकान सुबह तकरीबन पौने 10 बजे भरभरा कर गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने गिरते मकान की तस्वीरों को अपने फोन में कैद कर लिया. दो मंजिला मकान गिरने के बाद उमा सिंह का परिवार पूरी तरह से बेघर हो चुका है. घर गिरने से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन की मार से उबरेगा MSME सेक्टर? जानिए एक्सपर्ट की राय
उमा सिंह की बहू ज्योति ने बताया कि सुबह तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर उनका पूरा परिवार घर से बाहर आ गया. जब वे बाहर पहुंचे तो देखा कि मकान की निचली दीवार ढह गई थी, जिसके कुछ ही सेकंड बाद ही पूरा मकान भरभरा कर नीचे गिर गया.
पढ़ें- हरिद्वार: बाल कलाकार यज्ञ भसीन ने नमामि गंगे घाट पर किया योग, लोगों को दिए ये टिप्स
मकान गिरने की इस घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया. क्षेत्र की पूर्व ग्राम प्रधान और कांग्रेस नेता उषा ने बताया कि लगातार हो रही बरसात से क्षेत्र में काफी जलभराव हो रहा है, बारिश की वजह से पानी रिसने के चलते मकान ढह गया है. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.