देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग ऑफिस के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. शुक्रवार को पूरे ऑफिस को सैनिटाइज किया जाना है. इसलिए आयोग का ऑफिस बंद रहेगा.
उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के प्रशासनिक अधिकारी हरीश चंद्र पांडेय ने दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. शुक्रवार को आयोग का दफ्तर सैनिटाइज किया जाएगा. इसके बाद अगले दिन शनिवार और रविवार पड़ने के चलते अब कार्यालय को आगामी 7 दिसंबर यानी सोमवार को दोबारा से आम जनमानस के लिए खोला जाएगा.
पढ़ें- गुरुवार को मिले 491 नए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों ने तोड़ा दम
दूसरी तरफ इंद्रा नगर, कांवली रोड और सीमा द्वार के पास भी कोरोना के नए केस मिले हैं, जिसकी वह से इन इलाकों तो कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है. बता दें कि राजधानी देहरादून में प्रतिदन 100 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.