ETV Bharat / state

जुआ खेल रहे दो सिपाहियों पर जुआरियों ने चाकू से किया हमला, सिडकुल थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज तलब - उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय

हरिद्वार में दो पुलिसकर्मियों और जुआरियों के साथ हुई चाकूबाजी में पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है. मुख्यालय ने हरिद्वार एसएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार
author img

By

Published : May 13, 2019, 10:41 PM IST

Updated : May 13, 2019, 10:48 PM IST

देहरादून/हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में दो पुलिसकर्मियों ने उत्तराखंड की खाकी पर दाग लगाने का काम किया है. आरोप है कि सिडकुल चौकी में तैनात दो सिपाही देर रात तक जुआरियों के साथ जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर जुआरियों और पुलिसकर्मियों के बीच झगड़ा हो गया और जुआरियों ने दोनों सिपाहियों पर चाकू से हमला कर दिया.

पढ़ें- आपत्तिजनक फेसबुक टिप्पणी के बाद भड़के VHP कार्यकर्ता, कोतवाली में जमकर हंगामा

इस झगड़े में जुआरियों ने सिपाही अरुण कोटनाला के पेट में चाकू से तीन बार हमला कर दिया. अरुण कोटनाला की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि जितेंद्र नाम का दूसरा सिपाही खतरे से बाहर बताया जा रहा है. हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को जॉलीग्रांट हिमालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार एसएसपी को जांच कर जिम्मेदार सिडकुल थाना और चौकी इंचार्ज सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय ने सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा और सिडकुल चौकी इंचार्ज लखपत बुटोला को जिम्मेदार मानते हुए जवाब तलब किया है.

इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि यह मामला बेहद ही गंभीर है, दो घायल सिपाहियों में से एक की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर सिपाहियों की मौजूदगी, उनकी भूमिका क्या थी? जानलेवा हमला किस कारण हुआ? हरिद्वार एसएसपी से इन सभी विषयों पर रिपोर्ट तलब की गई है. साथ ही सिडकुल थाना व चौकी प्रभारी के खिलाफ निलंबन जैसे सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

क्या है मामला
हरिद्वार जिले में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद कहचरी इलाके में जुआरियों के साथ जुआ खेलने की बात सामने आई. बताया जा रहा है किसी बात को लेकर जुआरियों के साथ दोनों पुलिसकर्मियों का झगड़ा हो गया. जुआरियों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में जुआरियों ने अरुण कोटनाला के पेट में चाकू से तीन बार हमला किया, जिससे अरुण की हालत नाजुक बताई जा रही है.

देहरादून/हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में दो पुलिसकर्मियों ने उत्तराखंड की खाकी पर दाग लगाने का काम किया है. आरोप है कि सिडकुल चौकी में तैनात दो सिपाही देर रात तक जुआरियों के साथ जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर जुआरियों और पुलिसकर्मियों के बीच झगड़ा हो गया और जुआरियों ने दोनों सिपाहियों पर चाकू से हमला कर दिया.

पढ़ें- आपत्तिजनक फेसबुक टिप्पणी के बाद भड़के VHP कार्यकर्ता, कोतवाली में जमकर हंगामा

इस झगड़े में जुआरियों ने सिपाही अरुण कोटनाला के पेट में चाकू से तीन बार हमला कर दिया. अरुण कोटनाला की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि जितेंद्र नाम का दूसरा सिपाही खतरे से बाहर बताया जा रहा है. हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को जॉलीग्रांट हिमालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार एसएसपी को जांच कर जिम्मेदार सिडकुल थाना और चौकी इंचार्ज सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय ने सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा और सिडकुल चौकी इंचार्ज लखपत बुटोला को जिम्मेदार मानते हुए जवाब तलब किया है.

इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि यह मामला बेहद ही गंभीर है, दो घायल सिपाहियों में से एक की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर सिपाहियों की मौजूदगी, उनकी भूमिका क्या थी? जानलेवा हमला किस कारण हुआ? हरिद्वार एसएसपी से इन सभी विषयों पर रिपोर्ट तलब की गई है. साथ ही सिडकुल थाना व चौकी प्रभारी के खिलाफ निलंबन जैसे सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

क्या है मामला
हरिद्वार जिले में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद कहचरी इलाके में जुआरियों के साथ जुआ खेलने की बात सामने आई. बताया जा रहा है किसी बात को लेकर जुआरियों के साथ दोनों पुलिसकर्मियों का झगड़ा हो गया. जुआरियों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में जुआरियों ने अरुण कोटनाला के पेट में चाकू से तीन बार हमला किया, जिससे अरुण की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Intro:देहरादून/हरिद्वार

हरिद्वार के रोशनाबाद कचहरी स्थित इलाके में रविवार देर रात जुआ खेलने के आरोप दो पुलिसकर्मी जानलेवा चाकूबाजी का शिकार हुए,इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों पुलिस सिपाहियों को जौली ग्रांट हिमालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पेट में तीन चाकू से वार से जख़्मी सिपाही अरुण कोटनाला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जबकि जितेंद्र नाम का दूसरा सिपाही खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वह घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा हरिद्वार एसएसपी को इस मामले की जांच कर जिम्मेदार सिडकुल थाना और चौकी इंचार्ज सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


Body:सिडकुल थाना और चौकी इंचार्ज सस्पेंड किए जाएंगे:PHQ

हरिद्वार के रोशनाबाद कचहरी इलाके में रविवार देर रात बाहरी लोगों के साथ जुआ खेलने और उस दौरान जानलेवा हमले शिकार हुए दोनों पुलिसकर्मियों का इलाज जोलीग्रांट के हिमालय अस्पताल में चल रहा है। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर इस शर्मनाक घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय अपनी नाराजगी व्यक्त हुए हुए हरिद्वार एसएसपी को निर्देशित करते हुए जहाँ एक तरफ घायल पुलिसकर्मियों के घटनास्थल पर मौजूदगी को लेकर जांच रिपोर्ट तलब की है, वही दूसरी तरफ इस मामलें पर सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा और सिडकुल चौकी इंचार्ज लखपत बुटोला से घटना में घायल पुलिसकर्मियों की कारगुजारी को जिम्मेदार मानते हुए जवाब तलब किया है।

वही इस मामले में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक यह मामला बेहद ही गंभीर है, दो घायल सिपाहियों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है घटनास्थल पर सिपाहियों की मौजूदगी उनकी भूमिका क्या थी साथ ही जानलेवा हमला किस कारण हुआ इन सभी विषय की जांच रिपोर्ट हरिद्वार एसएसपी से तलब की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच रिपोर्ट के मुताबिक सिडकुल थाना व चौकी प्रभारी के खिलाफ निलंबन जैसे सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

बाइट- अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध कानून व्यवस्था




Conclusion:पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने और चाकूबाजी शिकार मामलें से एक बार शर्मसार हुआ उत्तराखंड पुलिस विभाग

हरिद्वार जिले में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रोशनाबाद कहचरी इलाके में जुआरियों के साथ देर रात तक जुआ खेलने व चाकूबाजी में घायल होने मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग एक बार फिर शर्मसार हुआ है। उधर इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अरुण कोटनाला के पेट में तीन चाकू जुआरियों द्वारा दागे गए हैं ऐसे अगर किसी तरह की कोई अप्रिय सूचना सामने आती है तो उत्तराखंड पुलिस विभाग के ऊपर एक और दाग लगना लाजमी हैं।
Last Updated : May 13, 2019, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.