देहरादून/हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में दो पुलिसकर्मियों ने उत्तराखंड की खाकी पर दाग लगाने का काम किया है. आरोप है कि सिडकुल चौकी में तैनात दो सिपाही देर रात तक जुआरियों के साथ जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर जुआरियों और पुलिसकर्मियों के बीच झगड़ा हो गया और जुआरियों ने दोनों सिपाहियों पर चाकू से हमला कर दिया.
पढ़ें- आपत्तिजनक फेसबुक टिप्पणी के बाद भड़के VHP कार्यकर्ता, कोतवाली में जमकर हंगामा
इस झगड़े में जुआरियों ने सिपाही अरुण कोटनाला के पेट में चाकू से तीन बार हमला कर दिया. अरुण कोटनाला की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि जितेंद्र नाम का दूसरा सिपाही खतरे से बाहर बताया जा रहा है. हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को जॉलीग्रांट हिमालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार एसएसपी को जांच कर जिम्मेदार सिडकुल थाना और चौकी इंचार्ज सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय ने सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा और सिडकुल चौकी इंचार्ज लखपत बुटोला को जिम्मेदार मानते हुए जवाब तलब किया है.
इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि यह मामला बेहद ही गंभीर है, दो घायल सिपाहियों में से एक की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर सिपाहियों की मौजूदगी, उनकी भूमिका क्या थी? जानलेवा हमला किस कारण हुआ? हरिद्वार एसएसपी से इन सभी विषयों पर रिपोर्ट तलब की गई है. साथ ही सिडकुल थाना व चौकी प्रभारी के खिलाफ निलंबन जैसे सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
क्या है मामला
हरिद्वार जिले में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद कहचरी इलाके में जुआरियों के साथ जुआ खेलने की बात सामने आई. बताया जा रहा है किसी बात को लेकर जुआरियों के साथ दोनों पुलिसकर्मियों का झगड़ा हो गया. जुआरियों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में जुआरियों ने अरुण कोटनाला के पेट में चाकू से तीन बार हमला किया, जिससे अरुण की हालत नाजुक बताई जा रही है.