ETV Bharat / state

Dehradun robbery: ज्वैलरी शो रूम से 20 करोड़ की लूट के बाद दो बाइक छोड़कर भागे थे डकैत, यूपी की फर्जी नंबर प्लेट मिली

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2023, 12:42 PM IST

Dehradun jewelery showroom robbery देहरादून के ज्वैलरी शो रूम में डकैती वाले मामले में पुलिस को कुछ और सुराग मिले हैं. पुलिस ने डकैत में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार डकैती के बाद भागते समय पुलिस की डर से डकैत दो मोटरसाइकिल रास्ते में ही छोड़कर भाग गए. इन बाइक पर यूपी की फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मिली. पुलिस अब इन दो बाइक की मदद से डकैतों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है.

Dehradun jewelery shop robbery
देहरादून डकैती

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के बीचों बीच सचिवालय और पुलिस मुख्यालय के पास राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस गोल्ड शोरूम में 20 करोड़ से अधिक की डकैती मामले में अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी में सघन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान डकैती अपनी 02 मोटरसाइकिल रास्ते में छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने बरामद वाहनों को कब्जे में लेकर धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है.

Dehradun jewelery shop robbery
डकैतों की खोजबीन में दून पुलिस

डकैती के बाद बाइक छोड़कर भागे थे डकैत: बता दें कि गुरुवार 9 नवंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जहां एक तरफ राष्ट्रपति की सुरक्षा में पूरा पुलिस महकमा जुटा हुआ था, वहीं दूसरी ओर इसी बात का फायदा उठाकर बिहार के कुख्यात गिरोह ने देहरादून शहर के राजपुर रोड में स्थित रिलायंस गोल्ड शोरूम में धावा बोल दिया था. दिन दहाड़े बंदूकों की नोक डकैतों ने 20 करोड़ से अधिक रुपए और जेवरात लूट लिए थे. बताया जा रहा हैं कि उत्तराखंड के इतिहास में ये सबसे बड़ी डकैती की घटना है.

बाइक पर थी यूपी की फर्जी नंबर प्लेट: घटना होने के बाद बदमाश फरार हुए तो पुलिस ने सभी थाना स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था. थाना सहसपुर क्षेत्र में चल रही चेकिंग के चलते बदमाशों ने थाना सहसपुर से पहले अपनी दोनों बाइक छोड़ दीं. जब पुलिस ने बाइक बरामद की तो बाइक पर यूपी की फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. अब पुलिस बाइक के चेसिस नंबर से चेक करने का काम कर रही है.

देहरादून पुलिस ने बरामद की डकैतों की दो बाइक: जानकारी के अनुसार आम दिनों की तरह जैसे ही गुरुवार सुबह लगभग 10:30 के बीच जब रिलायंस का शोरूम खुला गया, तभी इसी बीच ग्राहक बनकर 04 अज्ञात लोग शोरूम में घुसे. 01 व्यक्ति बाहर ही रुक गया. बताया गया कि इसके बाद शोरूम में घुसे डकैतों ने बंदूक की नोक पर शो रूम के 11 कर्मियों को अंदर ही बंधक बनाकर करोड़ों के जेवरात तसल्ली से लूटे. फिर डकैत आसानी से मौके से फरार हो गए.

Dehradun jewelery shop robbery
डकैत दो बाइक छोड़कर भागे

एसएसपी ने डकैतों की गिरफ्तारी को चैलेंज की तरह लिया: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि चार स्पेशल पुलिस की टीमें डकैतों की धरपकड़ में दिन रात जुटी हुई हैं. साथ ही जल्द से जल्द लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को कहीं से भी खोज कर गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस द्वारा डकैती में प्रयोग की गई दो बाइक बरामद की गई हैं. एसएसपी ने कहा है कि दून पुलिस को चैलेंज देने वाले डकैतों को कहीं से भी खोज कर लाएंगे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट
ये भी देखें: Watch: देहरादून में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान हुई बड़ी डकैती, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
ये भी पढ़ें: देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, बिहार गैंग से जुड़ा कनेक्शन!

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के बीचों बीच सचिवालय और पुलिस मुख्यालय के पास राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस गोल्ड शोरूम में 20 करोड़ से अधिक की डकैती मामले में अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी में सघन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान डकैती अपनी 02 मोटरसाइकिल रास्ते में छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने बरामद वाहनों को कब्जे में लेकर धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है.

Dehradun jewelery shop robbery
डकैतों की खोजबीन में दून पुलिस

डकैती के बाद बाइक छोड़कर भागे थे डकैत: बता दें कि गुरुवार 9 नवंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जहां एक तरफ राष्ट्रपति की सुरक्षा में पूरा पुलिस महकमा जुटा हुआ था, वहीं दूसरी ओर इसी बात का फायदा उठाकर बिहार के कुख्यात गिरोह ने देहरादून शहर के राजपुर रोड में स्थित रिलायंस गोल्ड शोरूम में धावा बोल दिया था. दिन दहाड़े बंदूकों की नोक डकैतों ने 20 करोड़ से अधिक रुपए और जेवरात लूट लिए थे. बताया जा रहा हैं कि उत्तराखंड के इतिहास में ये सबसे बड़ी डकैती की घटना है.

बाइक पर थी यूपी की फर्जी नंबर प्लेट: घटना होने के बाद बदमाश फरार हुए तो पुलिस ने सभी थाना स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था. थाना सहसपुर क्षेत्र में चल रही चेकिंग के चलते बदमाशों ने थाना सहसपुर से पहले अपनी दोनों बाइक छोड़ दीं. जब पुलिस ने बाइक बरामद की तो बाइक पर यूपी की फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. अब पुलिस बाइक के चेसिस नंबर से चेक करने का काम कर रही है.

देहरादून पुलिस ने बरामद की डकैतों की दो बाइक: जानकारी के अनुसार आम दिनों की तरह जैसे ही गुरुवार सुबह लगभग 10:30 के बीच जब रिलायंस का शोरूम खुला गया, तभी इसी बीच ग्राहक बनकर 04 अज्ञात लोग शोरूम में घुसे. 01 व्यक्ति बाहर ही रुक गया. बताया गया कि इसके बाद शोरूम में घुसे डकैतों ने बंदूक की नोक पर शो रूम के 11 कर्मियों को अंदर ही बंधक बनाकर करोड़ों के जेवरात तसल्ली से लूटे. फिर डकैत आसानी से मौके से फरार हो गए.

Dehradun jewelery shop robbery
डकैत दो बाइक छोड़कर भागे

एसएसपी ने डकैतों की गिरफ्तारी को चैलेंज की तरह लिया: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि चार स्पेशल पुलिस की टीमें डकैतों की धरपकड़ में दिन रात जुटी हुई हैं. साथ ही जल्द से जल्द लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को कहीं से भी खोज कर गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस द्वारा डकैती में प्रयोग की गई दो बाइक बरामद की गई हैं. एसएसपी ने कहा है कि दून पुलिस को चैलेंज देने वाले डकैतों को कहीं से भी खोज कर लाएंगे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट
ये भी देखें: Watch: देहरादून में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान हुई बड़ी डकैती, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
ये भी पढ़ें: देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, बिहार गैंग से जुड़ा कनेक्शन!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.