देहरादून:उत्तराखंड में में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6,587 पहुंच चुका है. जबकि, प्रदेश में 70 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है वहीं, प्रदेश में अभी भी 2759 एक्टिव केस हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रहे मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं. चमोली में आर्मी के दो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उधर, काशीपुर में मेयर ऊषा चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.
जोशीमठ पहुंचे दो आर्मी के जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव
चमोली जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. यहां पर आगरा से जोशीमठ पहुंचे दो आर्मी के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये आर्मी के जवान कुछ दिन पहले ही आगरा से अपनी ड्यूटी पर जोशीमठ पहुंचे थे. आर्मी अस्पताल जोशीमठ में ही क्वारंटाइन में थे. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. जिसमें से 82 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं.
काशीपुर मेयर ऊषा चौधरी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना काल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित करने वाली नगर निगम मेयर ने खुद ही नियमों को ताक पर रख दिया. जी हां, काशीपुर नगर निगम की महापौर उषा चौधरी ने अपनी कोरोना की RT-PCR सैंपलिंग होने के बाद और रिपोर्ट आने से पहले बीते 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं. जबकि, कोविड के नियमानुसार RT-PCR की जांच के बाद रिपोर्ट आने तक के व्यक्ति को सेल्फ क्वारंटाइन रहना पड़ता है. बीती रात RT-PCR की रिपोर्ट में मेयर ऊषा चौधरी और उनके पति पॉजिटिव निकले हैं. ऐसे में बड़ी लापरवाही सामने आई है. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने कार्रवाई करने की बात कही है.
यूथ कांग्रेस ने टेस्टिंग बढ़ाने की मांग
यूथ कांग्रेस कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाए जाने को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है. यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना की जांच धीमी गति से की जा रही है. ऐसे में सरकार कोविड-19 के टेस्टों की संख्या प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ाए. उन्होंने कहा कि जो प्रवासी उत्तराखंड राज्य में अन्य प्रदेशों से आए हैं, अगर उनकी समय पर जाचें नहीं कराई गई तो ऐसे में अन्य लोगों पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज मिले 259 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 70 की मौत
देहरादून के न्यू कैंट रोड में मिले 2 कोरोना मरीज
देहरादून के न्यू कैंट रोड में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 मरीज पाए गए हैं. दोनों मरीज एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जो बेकरी संचालक हैं. ऐसे में बेकरी संचालक और उसके परिवार के एक सदस्य की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन स्थानीय लोगों से अपील की है कि जो कोई भी बेकरी की दुकान पर गया हो वह खुद ही इसकी जानकारी प्रशासन को दें. फिलहाल प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया है.
वन विभाग के कर्मचारियों की नहीं हुई सैंपलिंग
बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बेरीनाग वन विभाग कार्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया था. जिसमें वन विभाग के एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी कुलदीप कुमार के संपर्क में आए थे. जिसमें वन क्षेत्राधिकारी और सहायक लेखाकर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, लेकिन किसी भी कर्मचारी के सैंपल अभी तक नहीं लिए गए हैं. ऐसे में वन विभाग के कर्मचारी के घरों के आसपास रहने वालों में दहशत में हैं और कर्मचारियों से सैंपलिंग कराने की मांग कर रहे हैं.
मृतक परिजनों को शव के लिए अब 3 दिनों तक नहीं करना पड़ेगा इंतजार
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौतों के शवों के कोविड-19 रिपोर्ट के लिए अब 3 दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब शवों की कोविड-19 की रिपोर्ट एंटीजन डिटेक्शन और ट्रू नेट टेस्ट के माध्यम से कुछ घंटों में ही उपलब्ध हो जाएगा. ऐसे में शवों के अंतिम संस्कार में देरी नहीं होगी.
पिथौरागढ़ में यूथ कांग्रेस ने हर व्यक्ति की कोरोना जांच कराने की मांग
पिथौरागढ़ जिले के हर व्यक्ति की कोरोना जांच कराने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस ने सीएमओ कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस का कहना है कि ज़िले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. ऐसे में यहां कोरोना की जांच बहुत कम की जा रही है, जो चिंताजनक है. यूथ कांग्रेस ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देते हुए जिले के हर व्यक्ति की कोरोना जांच कराने की मांग की है.