ETV Bharat / state

देहरादून: ATM मशीन में की थी सेंधमारी की कोशिश, पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी - देहरादून में गिरफ्तार दो आरोपी

5 जनवरी को दो अभियुक्तों द्वारा एटीएम का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया था. इसी कड़ी में पुलिस ने दबिश देते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Dehradun
पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 7:24 AM IST

देहरादून: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम मशीन से दो लोगों ने सेंधमारी करने का प्रयास किया था. इसी कड़ी में पुलिस ने दोनों ड्राइवरों को सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

बता दें कि 5 जनवरी को दो वाहन चालकों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को लूटने का प्रयास किया था. इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की शिनाख्त भूपेंद्र सिंह रावत और बलवीर सिंह उर्फ रघु के रूप में की,जो कि पौड़ी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पेशे से ड्राइवर हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक कार और लोहे की रॉड बरामद की है.

ये भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन के पास मिली अधजली लाश, 20 दिन में दूसरी घटना

वहीं, मामले में थाना प्रभारी अशोक राठौर ने बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है. जिसमें एक व्यक्ति एटीएम के बाहर निगरानी कर रहा है, जबकि दूसरा मुंह में कपड़ा बांध कर लोहे की रॉड से एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. हालांकि, एटीएम मशीन न टूटने की वजह से दोनों आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे सके.

देहरादून: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम मशीन से दो लोगों ने सेंधमारी करने का प्रयास किया था. इसी कड़ी में पुलिस ने दोनों ड्राइवरों को सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

बता दें कि 5 जनवरी को दो वाहन चालकों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को लूटने का प्रयास किया था. इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की शिनाख्त भूपेंद्र सिंह रावत और बलवीर सिंह उर्फ रघु के रूप में की,जो कि पौड़ी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पेशे से ड्राइवर हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक कार और लोहे की रॉड बरामद की है.

ये भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन के पास मिली अधजली लाश, 20 दिन में दूसरी घटना

वहीं, मामले में थाना प्रभारी अशोक राठौर ने बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है. जिसमें एक व्यक्ति एटीएम के बाहर निगरानी कर रहा है, जबकि दूसरा मुंह में कपड़ा बांध कर लोहे की रॉड से एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. हालांकि, एटीएम मशीन न टूटने की वजह से दोनों आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे सके.

Intro:summary-पीएनबी एटीएम मशीन में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने दो ड्राइवर गिरफ्तार, सीसीटीवी हुई घटना कैद।


थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड के गुजराड़ा मानसिंह इलाके में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एटीएम मशीन में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने के चलते पुलिस ने दो ड्राइवरों को शिनाख्त होने के बाद मंगलवार सहस्त्रधारा हेलीपैड के समीप से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। एटीएम मशीन तोड़ने की घटना 5 जनवरी 2020 की है, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई जिसके बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एटीएम तोड़ने के प्रयास करने वाले दोनों आरोपियों की हुलिया पहचान कर मंगलवार गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जेल भेजे गए अभियुक्त भूपेंद्र सिंह रावत और बलवीर सिंह उर्फ रघु दोनों ही मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण जिला के रहने वाले हैं, अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और एटीएम मशीन को तोड़ने वाला लोहे की बड़ी रॉड बरामद हुई हैं।




Body:थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौर के मुताबिक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सहस्त्रधारा रोड स्थित गुजराड़ा में एटीएम मशीन सेंधमारी की घटना बैंक प्रबंधक शिकायत अनुसार 5 जनवरी 2020 सुबह 3:15 बजे के आसपास की है, एटीएम में लगे सीसीटीवी फ़ुटेज के मुताबिक एक व्यक्ति एटीएम घटना स्थल के बाहर निगरानी करता रहा जबकि एक युवक मुंह में कपड़ा बांधकर लोहे की बड़ी रोड से एटीएम मशीन को तोड़ते नजर आया, हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी मशीन ना टूटने की वजह से दोनों अभियुक्त वारदात को अंजाम नहीं दे सके। इस मामले में बैंक प्रबंधक की शिकायत के आधार पर एटीएम के सीसीटीवी फुटेज व अन्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की हुलिए पहचान कर गिरफ्तार किया गया।


Conclusion:राजपुर थाना प्रभारी अशोक राठौड़ के मुताबिक एटीएम तोड़ने के प्रयास में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि दोनों ही शादीशुदा बच्चे परिवार वाले हैं। दिल्ली में पिछले 8 -9 साल पहले से टैक्सी चलाने के दौरान दोनों अभियुक्त एक दूसरे के संपर्क पर आए। पिछले 5 वर्षों से दोनों देहरादून में किराए में रहकर एक टैक्सी चलाता था जबकि दूसरा सहसपुर इलाके में स्कूल बस ड्राइविंग करता है। ड्राइविंग के काम में गुजारा ना चलने के कारण दोनों ने अधिक पैसे कमाने की योजना बनाई जिसके तहत उन्होंने 5 जनवरी 2020 को सहस्त्रधारा रोड स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की पिछली दीवार से अंदर दाखिल होते हुए एटीएम तोड़ने का नाकाम प्रयास किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.