देहरादून: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम मशीन से दो लोगों ने सेंधमारी करने का प्रयास किया था. इसी कड़ी में पुलिस ने दोनों ड्राइवरों को सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि 5 जनवरी को दो वाहन चालकों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को लूटने का प्रयास किया था. इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की शिनाख्त भूपेंद्र सिंह रावत और बलवीर सिंह उर्फ रघु के रूप में की,जो कि पौड़ी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पेशे से ड्राइवर हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक कार और लोहे की रॉड बरामद की है.
ये भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन के पास मिली अधजली लाश, 20 दिन में दूसरी घटना
वहीं, मामले में थाना प्रभारी अशोक राठौर ने बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है. जिसमें एक व्यक्ति एटीएम के बाहर निगरानी कर रहा है, जबकि दूसरा मुंह में कपड़ा बांध कर लोहे की रॉड से एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. हालांकि, एटीएम मशीन न टूटने की वजह से दोनों आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे सके.