देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुख्यमंत्री के रूप में चार साल का कार्यकाल आज मंगलवार 9 मार्च 2021 को समाप्त हो गया. विडंबना देखिए 18 मार्च को त्रिवेंद्र की सरकार को चार साल पूरे होने वाले थे. वो जी-जान से इसकी तैयारी में जुटे थे. मंत्रियों-विधायकों को सरकार के चार साल पूरे होने की खुशी में 'बातें कम, काम ज्यादा' कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपी गई थी. लेकिन ये चार साल का कार्यकाल डेढ़ लाइन के इस्तीफे की भेंट चढ़ गया.
ये भी पढ़ें: सीएम पद से इस्तीफे पर बोले त्रिवेंद्र- 'दिल्ली' से मांगें जवाब
त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम 4 बजे राजभवन गए तो थे मुख्यमंत्री के रूप में, लेकिन जब लौटे तो इस्तीफे की खबर आम-ओ-खास हो चुकी थी. सिर्फ डेढ़ लाइन के इस्तीफे में चार साल का उनका मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया. त्रिवेंद्र ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना जो इस्तीफा पत्र सौंपा उसमें सिर्फ डेढ़ लाइनें ही लिखी गई थीं.
मंगलवार शाम 4.15 पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों का त्याग पत्र स्वीकार कर लिया और आदेश दिए हैं कि नई सरकार के गठन होने तक वो कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी मंत्रिपरिषद के साथ यथावत शासन का कार्य देखते रहेंगे.