देहरादूनः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अमित शाह को सरदार पटेल की संज्ञा से नवाजा है. साथ ही केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर अमित शाह का आभार भी जताया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ किए गए काम का एक बार फिर से जिक्र किया है. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर लिए गए ऐतिहासिक फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित शाह को एक और पटेल कह सकते हैं. क्योंकि, उन्हें अमित शाह के साथ नजदीक से काम करने का अनुभव है.
ये भी पढे़ंः अनुच्छेद 370 पर बोलीं इंदिरा हृदयेश, आने वाले समय बताएगा कश्मीर की परिस्थिति
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जो सोचते हैं, उसके लिए और उसके अनुसार ताकत जुटाते हैं. ऐसे में समय आने पर उसका निर्णय भी लेते हैं. वहीं, उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को लेकर अमित शाह का आभार भी जताया है.